अलवर. जिले में कोटकासिम थाना क्षेत्र के बीबीरानी बहरोड़ रोड पर आज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राहगीरों ने हरसोली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय रैफर कर दिया. लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया.
वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने आज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः अलवर: राजगढ़ में बढ़ा मौसमी बीमारियों का खतरा
अनीता गांव में रहने वाले मृतक के भाई कुलवंत सिंह ने बताया कि, उसका भाई सतपाल सिंह दूसरों के खेतों में मजदूरी पर काम करता था. शुक्रवार को भी वो बाइक पर अपने गांव धनेटा से गुरु गच्चा गांव में खेत में कपास तोड़ने के लिए मजदूरी करने के लिए गया था. लेकिन रास्ते में उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसके भाई सतपाल की मौत हो गई.