अलवर. दुनिया के 80 देशों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से कई देशों की सरकार को काफी परेशान कर दिया है. ऐसे में अलवर के नीमराणा पर कई देशों के दूतावास व केंद्र सरकार की नजर टिकी हुई है. दरअसल अलवर के नीमराणा में स्थापित जापानी जोन में कई देशों के नागरिक के बीच 11 हजार से अधिक भारतीय काम कर रहे हैं. वहीं जापानी जोन में 200 से अधिक जापानी नागरिक मौजूद है.
इन फैक्ट्री में लगी मशीनों को चेक करने व उनकी देखरेख के लिए चीन के इंजीनियर भी काम करते हैं. इसलिए यहां काफी एहतियात बरती जा रही है. किसी देश के नागरिक को काम के दौरान छिक भी आती है तो उसकी सूचना तुरंत दूतावास को दी जा रही है.
पढ़ें: बहरोड़ : निवेशकों से धोखाधड़ी, महिला बिल्डर गिरफ्तार
जापानी जोन में छोटी बड़ी 49 उद्योग इकाई हैं, जिनमें 200 से अधिक जापानी कार्यरत हैं. जबकि 11 हजार भारतीय औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत है और औद्योगिक क्षेत्र में करीब 50 हजार भारतीय काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 6 फुट 2 इंच की मालती चौहान ने महिलाओं के लिए रखी खेल की नींव
जापानी जोन में रहने वाले जापानी कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानी बरतने लगे हैं और दूतावास से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. वैसे भी जापानी जोन में काम कर रहे विदेशी नागरिकों का गुड़गांव व दिल्ली के बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य बीमा है. इसलिए इनका इलाज भी बेहतर होता है.
अब तक जापानी कार्मिकों को दूतावासों से निर्देश मिल गए हैं कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के स्थानों पर न जाएं. कोरोना को लेकर सावधानी बरतें बीमार होने पर तुरंत दूतावास से संपर्क करें. जापानी जोन की सभी कंपनियों में सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग किया जा रहा है.