बानसूर (अलवर). जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. दूसरी ओर बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है. क्षेत्र में शुक्रवार रात बारिश की वजह से गांव लोयती में तवरा की ढाणी में निर्माणाधीन मकान धराशायी हो गया. सूचना पर लोयती सरपंच प्रतिनिधि अमर सिंह मौके पर पहुंचे और इस मामले से बानसूर प्रशासन को अवगत करवाया गया.
सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और पटवारी ने मौका रिपोर्ट बनवाई. दूसरी ओर उपखंड का गांव काली पहाड़ी में एक कच्चा मकान बारिश के कारण धराशायी हो गया. कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति भी हो गई है. जिससे कॉलोनी वासियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बीती रात बानसूर में 48 एमएम बरसात हुई. जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. 30 जुलाई सुबह से दोपहर के 2 बजे तक बारिश होती रही. खाली प्लॉट दरिया में तब्दील हो गई वहीं कई मकानों में दरारें आने की भी सूचना मिली है. इस मामले को लेकर प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है.