अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अलवर कोरोना का सेंटर बन चुका है. जिले में रविवार को आई 2 अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 93 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के मामले में जोधपुर के बाद अलवर लगातार दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
पढ़ें: चूरू में सामने आए 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 387 पर पहुंचा आंकड़ा
अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1200 से ज्यादा हो चुकी है. मरीजों की संख्या ने यहां सभी को परेशान कर दिया है. वहीं, यहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच नहीं की जा रही है. वहीं, प्रशासन ना तो कर्फ्यू लगा रहा है और ना संक्रमित क्षेत्र के आस-पास सुरक्षा के इंतजाम रहते हैं. स्वास्थ विभाग की तरफ से सर्वे की प्रक्रिया भी ठप है. इसलिए लगातार जिले में संक्रमण बढ़ रहा है और नए मरीज मिल रहे हैं.
पढ़ें: CM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष
समझा जा रहा है कि हालात यही रहे तो आने वाले समय में परेशानी काफी ज्यादा बढ़ सकती है. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से सीमाओं को सील करने के आदेश दिए हैं. राज्य की सीमाएं सील होने से सबसे ज्यादा असर अलवर पर पड़ेगा. वहीं, संक्रमण बढ़ने के बावजूद लगातार लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी है.
हालांकि, कुछ दिनों में अलवर में कोविड-19 की जांच लैब भी शुरू होने वाली है. इससे अलवर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. 8 घंटे में मरीज की रिपोर्ट आ जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी जांच करा सकेंगे. स्टाफ और संसाधनों की कमी के चलते लैब शुरू होने में समय लग रहा है.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 24392
राजस्थान में रविवार को 644 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 7 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 24,392 पर पहुंच गया है और कुल मौतों का आंकड़ा 510 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10,54,080 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 18,103 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 17,734 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5,779 एक्टिव केस हैं.