बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ में रविवार को पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 29 हजार 700 रुपए, ताश की जोड़ी, 4 बाइक और एक कार बरामद की है.
नीमराना DSP महावीर सिंह ने बताया कि फोन के जरिए सूचना मिली थी कि नीमराना के फोलादपुर गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर शाहजहांपुर और नीमराना थाना प्रभारियों की टीम बनाकर मौके पर भेजा. टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से 7 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये वल्लभनगर सीट का पूरा गणित
महावीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से 29 हजार 700 सौ रुपए और ताश की जोड़ी भी बरामद की है. साथ ही मौके से चार बाइक, एक स्कूटी और एक मारुति गाड़ी भी जब्त किया है. बताया जा रहा है कि जुआ खेलने वाले सभी लोग शाहजहांपुर के फोलादपुर गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.