अलवर. लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद चुनाव की हलचल तेज हो गई है. इस बार देशभर में इसमें 18-19 साल के 1.5 करोड़ युवा वोटर बढ़े हैं जो चुनावों में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे. अलवर लोकसभा सीट पर की अगर बात करें तो यहां सात लाख से अधिक युवा वोटर हैं. जिसकी तरफ युवा वोटर रहेंगे, वो प्रत्याशी विजय प्राप्त करेगा.
अलवर लोकसभा सीट में 8 विधानसभा अलवर शहर, तिजारा, किशनगढ़बास, मुंडावर, बहरोड़, अलवर ग्रामीण, रामगढ़ व राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ शामिल है. लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर 25 लाख 10 हजार 369 है. इसमें 18 से 19 वर्ष के वोटर 60 हजार 808 है. तो वहीं 20 साल से 29 साल तक के वोटर 7 लाख एक हजार 312 है. जबकि 29 साल से अधिक उम्र के 17 लाख 30 हजार 520 वोटर हैं.
इस हिसाब से अलवर लोकसभा सीट पर युवा वोटर की संख्या 7 लाख 62 हजार 120 है. जो किसी भी प्रत्याशी को जिताने में कारगार है. तो वहीं युवा वोटरों की संख्या को देखते हुए इस बार निर्वाचन विभाग की तरफ से स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को ज्यादा ज्यादा वोट डालने व वोटिंग करने के प्रति जागरूक किया जाएगा. जबकि जिले में 13 लाख 37 हजार 335 पुरुष वोटर है तो वही 11 लाख 73 हजार 25 महिला वोटर है. जबकि तीसरी श्रेणी में आने वाले ट्रांसजेंडर के केवल अलवर में 9 वोट है.
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वैसे तो अंतिम सूची जारी कर दी गई है. लेकिन उसके बाद भी अगर कोई मतदाता अपना नाम जुड़वाना चाहता है. तो वह सीधे ब्लॉक के आरओ ऑफिस जाकर अपना नाम जुड़वा सकता है. उसके लिए मतदाता को एक फॉर्म भर कर देना होगा.