ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर ने ली 5 साल के मासूम की जान, जांच में जुटी पुलिस

अलवर के रामगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Child died due to medical treatment from doctor, झोलाछाप डॉक्टर इलाज से बच्चे की मौत
झोलाछाप डॉक्टर इलाज से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:42 PM IST

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के खेड़ली थाना क्षेत्र के घाटा भावर में 5 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार घोसराना निवासी केशवदेव अपने 5 वर्षीय बालक को उपचार के लिए नजदीक के गांव घाटा भांवर में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए. जहां विकास उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉक्टर प्रेक्टिस करता था.

झोलाछाप डॉक्टर इलाज से बच्चे की मौत

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की ओर से बच्चे को कोई इंजेक्शन लगाया गया और 2 मिनट में ही बच्चे की मौत हो गई. वहीं डॉक्टर बच्चे की मौत के बाद ही अपना क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया हैं. सूचना मिलने पर खेरली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खेरली रैफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं.

वहीं अस्पताल परिसर में परिजनों की ओर से झोलाछाप डॉक्टर जिसका नाम हरदयाल सैनी बताया उक्त मामले में नामजद रिपोर्ट मौके पर उपस्थित थानाधिकारी को दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी राजेश शर्मा ने मौके पर जाकर उक्त मामले की जानकारी ली.

पढ़ें- उदयपुर : पति से झगड़े के बाद अपने 3 बच्चों को तालाब में फेंका, 2 की मौत, एक घायल

थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण बच्चे की मौत हो गई हैं और डॉक्टर घटना के बाद से ही फरार हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के खेड़ली थाना क्षेत्र के घाटा भावर में 5 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार घोसराना निवासी केशवदेव अपने 5 वर्षीय बालक को उपचार के लिए नजदीक के गांव घाटा भांवर में एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए. जहां विकास उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉक्टर प्रेक्टिस करता था.

झोलाछाप डॉक्टर इलाज से बच्चे की मौत

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की ओर से बच्चे को कोई इंजेक्शन लगाया गया और 2 मिनट में ही बच्चे की मौत हो गई. वहीं डॉक्टर बच्चे की मौत के बाद ही अपना क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया हैं. सूचना मिलने पर खेरली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खेरली रैफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं.

वहीं अस्पताल परिसर में परिजनों की ओर से झोलाछाप डॉक्टर जिसका नाम हरदयाल सैनी बताया उक्त मामले में नामजद रिपोर्ट मौके पर उपस्थित थानाधिकारी को दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी राजेश शर्मा ने मौके पर जाकर उक्त मामले की जानकारी ली.

पढ़ें- उदयपुर : पति से झगड़े के बाद अपने 3 बच्चों को तालाब में फेंका, 2 की मौत, एक घायल

थाना अधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण बच्चे की मौत हो गई हैं और डॉक्टर घटना के बाद से ही फरार हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.