अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के गांव खेड़ली सैयद में रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें एक पक्ष की दो युवतियों (Road dispute in Alwar) सहित पांच लोग घायल हो गए. घटना रविवार शाम साढ़े 5 बजे की है. इसको लेकर सोमवार को मामला दर्ज करवाया गया है. खेड़ली सैयद निवासी सुधीर यादव ने बताया कि उसका बेटा कॉलेज से अपने घर आ रहा था. इस दौरान दूसरे पक्ष के विजय सिंह, जितेंद्र, धर्मवीर, अभय सिंह और नरेश यादव ने उसे रास्ते में रोककर गाली गलौज और मारपीट करने लगे.
परिवादी ने बताया कि घटना का पता चलते ही वे भी मौके पर पहुंचे. वहीं दूसरे पक्ष के भी 12 से अधिक लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से आए और उसके साथ लाठियों से मारपीट करने लगे. घटना में वीरेंद्र ,सुधीर, प्रिंस, अंशू और आरती घायल हो गए. इन्हें अलवर के राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उद्योग नगर थाना पुलिस को भी दे दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. उन्होंने बताया कि काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है.
पढ़ें. Dholpur: खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 9 घायल
परिवादी ने बताया कि उनके घर का रास्ता दूसरे पक्ष के घर के आगे से जाता है. बीच में पुराने मकान के बदले रास्ता देने को लेकर समझौता भी हुआ था लेकिन मकान देने के बाद वो आपनी बात से मुकर गए. जिसके बाद से वो आए दिन परिवार के साथ मारपीट करते हैं. रविवार को हुई मारपीट की वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष को लाठियों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एमआईए थाना अधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि रविवार शाम करीब 5:00 बजे सैयद खेड़ली में दो परिवारों में बीच रास्ते के विवाद को लेकर के आपस में कहासुनी हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. मामले को लेकर दोनों तरफ से क्रॉस एफ आई आर दर्ज की गई है. एक पक्ष से पीड़िता निकिता और दूसरी तरफ से सुधीर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले को लेकर अनुसंधान जारी है.