ETV Bharat / state

अलवर: मकान का पटाव गिरने से 4 मजदूर दबे, एक की मौत और 3 घायल - अलवर में मकान गिरा

अलवर के रूपवास में एक मकान की पटाव गिर गई, जिसमें दबने से काम कर रहे एक मिस्त्री की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

aborers died after falling house, house collapsed in Alwar
मकान का पटाव गिरने से 4 मजदूर दबे
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 5:34 PM IST

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपवास में एक मकान का पटाव गिरने से 4 लोग दब गए, जिसमें एक मिस्त्री प्रवीण बैरवा की मौत हो गई, जबकि रामखिलाड़ी, भागचंद और रूडाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है और सबको अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

मकान का पटाव गिरने से 4 मजदूर दबे

अलवर शहर के अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि दोपहर रूपवास में ब्रह्मानंद जांगिड़ के मकान का पटाव गिर गया. जिसमें नीचे मिस्त्री और बेलदार काम कर रहे थे. पटाव की बीम के नीचे बल्लियां लगी हुई थीं. जिस पर उन्होंने बल्ली हटा दी तो अचानक पटाव नीचे गिर गया. इसमें खेरली थाना क्षेत्र निवासी प्रवीण मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई और उसके साथ बेलदारी का काम कर रहे राम खिलाड़ी, भागचंद और रूडा राम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोग पटाव के मलबे के नीचे से निकालकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- भरतपुर: जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक गंभीर रूप से घायल

इधर, घायल राम खिलाड़ी ने बताया कि मिस्त्री पेड़े पर काम कर रहा था. अचानक पटाव के नीचे से बल्लियां हटा दीं, जिससे पटाव गिर गया. इस मामले की सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपवास में एक मकान का पटाव गिरने से 4 लोग दब गए, जिसमें एक मिस्त्री प्रवीण बैरवा की मौत हो गई, जबकि रामखिलाड़ी, भागचंद और रूडाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है और सबको अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

मकान का पटाव गिरने से 4 मजदूर दबे

अलवर शहर के अरावली विहार थाना प्रभारी जहीर अब्बास ने बताया कि दोपहर रूपवास में ब्रह्मानंद जांगिड़ के मकान का पटाव गिर गया. जिसमें नीचे मिस्त्री और बेलदार काम कर रहे थे. पटाव की बीम के नीचे बल्लियां लगी हुई थीं. जिस पर उन्होंने बल्ली हटा दी तो अचानक पटाव नीचे गिर गया. इसमें खेरली थाना क्षेत्र निवासी प्रवीण मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई और उसके साथ बेलदारी का काम कर रहे राम खिलाड़ी, भागचंद और रूडा राम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोग पटाव के मलबे के नीचे से निकालकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- भरतपुर: जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक गंभीर रूप से घायल

इधर, घायल राम खिलाड़ी ने बताया कि मिस्त्री पेड़े पर काम कर रहा था. अचानक पटाव के नीचे से बल्लियां हटा दीं, जिससे पटाव गिर गया. इस मामले की सूचना मिलते ही अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.