अलवर. जिले के स्कीम नंबर दो निवासी अनूप अग्रवाल ने कोतवाली थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि काला कुआं निवासी सीताराम अग्रवाल अपनी बेटी निधि खंडेलवाल व दामाद नवीन खंडेलवाल को लेकर अक्टूबर 2018 में उसके घर आया था. उन्होंने साड़ियों का व्यापार करने के नाम पर उससे रकम मांगी. सीताराम अग्रवाल ने कहा कि उसके दामाद व बेटी साड़ियों का व्यापार करना चाहते हैं.जिसके लिए कुछ रकम की जरूरत है. उनकी बातों में आकर अनूप ने अक्टूबर में अलग-अलग तारीख को चार बार में करीब 40 लाख रुपए दे दिए. इस पूरी रकम को मार्च 2019 लौटना था. जब समय निकल गया तो 1 अप्रैल 2019 को अनूप नवीन खंडेलवाल के घर पहुंचा. तो उसके माता-पिता ने बताया कि वो दोनों उनको बिना बताए घर से चले गए. इसकी जानकारी उनको नहीं है कि वो कहां गए हैं. जब उनके फोन पर संपर्क किया गया, तो फोन बंद था. इस पर अनूप ने पुलिस को बताया कि इसी दंपत्ति ने शहर के कई अन्य लोगों से भी सामान व रकम ली है. उसका पैसा भी आज तक नहीं चुकाया है.
अनूप ने कहा कि लोगों को विश्वास में लेकर उनसे धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने अनूप की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके अलावा खंडेलवाल दंपत्ति ने पवन अग्रवाल पुत्र घनश्याम दास अग्रवाल निवासी अपना घर शालीमार से एक लाख 49 हजार रुपए का सामान तथा दिलीप सिंह पुत्र कल्लू सिंह नरूका निवासी 26ए रामनगर अलवर से 73 हजार रुपए का सामान व नरेश गोयल पुत्र महेश चंद्र गोयल शॉप अशोका टाकीज के पास अलवर से 58 हजार रुपए का सामान धोखाधड़ी से ले लिया और पैसे आज तक नहीं लौटाये हैं. पुलिस ने इन सभी मामलों को भी इस मामले में शामिल करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.