ETV Bharat / state

टैंकरों से केमिकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश...4 गिरफ्तार, 3 वाहन जब्त - एमआईए कास्टिक सोडा टैंकर

अलवर के रामगढ़ में एमआईए से भेजे जाने वाले कास्टिक सोडा के टैंकरों से बड़ी मात्रा में केमिकल चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाभाश हुआ है. प्रशिक्षु आईपीएस कस्बे के सागर मैरिज होम के सामने एक खेत में पंजाब जा रहे टैंकर से केमिकल चोरी कर 4 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 वाहन को भी जब्त किया गया है.

टैंकरों से केमिकल चोरी करने वाले गिरफ्तार, Chemical thieves arrested in alwar
टैंकरों से केमिकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 1:21 PM IST

रामगढ़ (अलवर). थाना पुलिस ने एमआईए कास्टिक सोडा से भर कर देश के विभिन्न राज्यों में जाने वाले टैंकर से बड़ी मात्रा में केमिकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेय ने रामगढ़ कस्बे के सागर मैरिज होम के सामने एक खेत में पंजाब जा रहे टैंकर से केमिकल चोरी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

टैंकरों से केमिकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

केमिकल निकाल भरते थे पानी

प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेय ने बताया कि नौगांबा मार्ग पर सागर मैरिज होम के ठीक सामने एक खेत में लगभग 40 हजार लीटर क्षमता का टैंकर जमीन में दबाया हुआ था. शुक्रवार देर शाम सूचना मिलने पर दल बल के साथ पहुंचे तो मौके पर एमआईए की केमिकल फैक्ट्री से पंजाब की तरफ जा रहे हैं कास्टिक सोडा से भरे एक टैंकर से केमिकल चोरी कर अंडरग्राउंड टैंकर में भरा जा रहा था. पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी प्रत्येक टैंकर में से लगभग 15 हजार लीटर केमिकल चोरी करने के बाद उसमें उतना ही पानी भरकर आगे रवाना कर देते थे.

पुलिस ने मौके पर ही चोरी किए गए केमिकल को भरकर अन्यत्र बेचने के लिए भरने आए दूसरे टैंकर को भी मौके पर ही जब्त किया है. इसके अतिरिक्त एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है. प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि जिस खेत में टैंकर बनाया हुआ है, वह किसका है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है, अभी पता नहीं लग सका है.

पढे़ं- 3 दिन से लापता सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता, तलाश के लिए नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो पहुंचे जोधपुर

फिलहाल मुख्य आरोपी विनोद निवासी मुल्तान नगर अलवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर बड़ी मात्रा में केमिकल टैंकर और एक कार भी बरामद की है. चोरी की इस वारदात में गहराई से जांच की जा रही है.

रामगढ़ (अलवर). थाना पुलिस ने एमआईए कास्टिक सोडा से भर कर देश के विभिन्न राज्यों में जाने वाले टैंकर से बड़ी मात्रा में केमिकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेय ने रामगढ़ कस्बे के सागर मैरिज होम के सामने एक खेत में पंजाब जा रहे टैंकर से केमिकल चोरी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया.

टैंकरों से केमिकल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

केमिकल निकाल भरते थे पानी

प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेय ने बताया कि नौगांबा मार्ग पर सागर मैरिज होम के ठीक सामने एक खेत में लगभग 40 हजार लीटर क्षमता का टैंकर जमीन में दबाया हुआ था. शुक्रवार देर शाम सूचना मिलने पर दल बल के साथ पहुंचे तो मौके पर एमआईए की केमिकल फैक्ट्री से पंजाब की तरफ जा रहे हैं कास्टिक सोडा से भरे एक टैंकर से केमिकल चोरी कर अंडरग्राउंड टैंकर में भरा जा रहा था. पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी प्रत्येक टैंकर में से लगभग 15 हजार लीटर केमिकल चोरी करने के बाद उसमें उतना ही पानी भरकर आगे रवाना कर देते थे.

पुलिस ने मौके पर ही चोरी किए गए केमिकल को भरकर अन्यत्र बेचने के लिए भरने आए दूसरे टैंकर को भी मौके पर ही जब्त किया है. इसके अतिरिक्त एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है. प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि जिस खेत में टैंकर बनाया हुआ है, वह किसका है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है, अभी पता नहीं लग सका है.

पढे़ं- 3 दिन से लापता सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता, तलाश के लिए नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो पहुंचे जोधपुर

फिलहाल मुख्य आरोपी विनोद निवासी मुल्तान नगर अलवर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर बड़ी मात्रा में केमिकल टैंकर और एक कार भी बरामद की है. चोरी की इस वारदात में गहराई से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.