बहरोड़ (अलवर). बहरोड उपखण्ड के भगवाड़ी गांव में एक युवक के हत्या के 3 आरोपियों को बीकानेर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 10 दिन पहले अपने ही साथी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बहरोड थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि भगवाड़ी गांव के शमशान भूमि में युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. जिस युवक की हत्या गई वह भगवाड़ी गांव का ही रहने वाला था. घटना वाली रात को ही मृतक मनदीप के 3 दोस्त उसको घर से बुलाकर ले गए थे.
थाना प्रभारी ने बताया की मामले पर मृतक मनदीप के परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर 10 दिन में ही बीकानेर से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. भिवाड़ी पुलिस ने महेंद्र उर्फ टाईगर, जयंत सिंह और नवीन कुमार को बीकानेर के दनतोर से गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 4 अवैध हथियार भी बरामद किए है.उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.