अलवर. शहर में बीते कई महीनों से लगातार साइकिल चोरी होने के मामले आ रहे थे. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार शहर में सिल-सिलेवार हो रही साइकिल चोरी की वारदात खोलने और उन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए डीएसटी व थाना पुलिस की टीम गठित की गई. जिन्होंने सफलता हासिल करते हुए चोरी की साइकिल और चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.
अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया, परिवादी जय किशन मीणा निवासी मालवीय नगर ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि 16 मई को मेरे निवास से एक साइकिल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. इस पर मामला दर्ज किया गया और जानकारी के आधार पर कुछ साइकिल चोर नाबालिग लड़कों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी गई. इस दौरान 24 मई को टीम को सूचना मिली कि सामोला सर्किल पर एक लड़का चोरी की साइकिल लेकर घूम रहा है.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: मनोहरथाना में 50 ग्राम स्मैक और 1 लाख रुपए से अधिक नकदी सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार
सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. लड़के को दस्तयाब कर पूछताछ के आधार पर उसके घर से 18 साइकिलें बरामद की. चोरी हुई साइकिलों में ज्यादातर साइकिलें महंगी हैं. जांच के आधार पर पुलिस को पता चला कि साइकिल चोरी करने वाले नाबालिक सूने मकान के सामने और पार्क आदि के बाहर खड़ी महंगी साइकिलों को निशाना बनाते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है.