ETV Bharat / state

अलवर: चोरी की गई 18 साइकिलें बरामद, 1 नाबालिग निरुद्ध

अलवर में महंगी साइकिल चोरी होने के मामले में अरावली विहार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने चोरी हुई 18 साइकिल सहित एक नाबालिक को निरुद्ध किया है.

अलवर न्यूज़  stolen bicycles recovered  अलवर में चोरी  साइकिल चोर  Theft in alwar  Bicycle thief  क्राइम इन अलवर  crime in alwar
18 साइकिलें बरामद
author img

By

Published : May 26, 2021, 3:49 PM IST

अलवर. शहर में बीते कई महीनों से लगातार साइकिल चोरी होने के मामले आ रहे थे. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार शहर में सिल-सिलेवार हो रही साइकिल चोरी की वारदात खोलने और उन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए डीएसटी व थाना पुलिस की टीम गठित की गई. जिन्होंने सफलता हासिल करते हुए चोरी की साइकिल और चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.

18 साइकिलें बरामद

अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया, परिवादी जय किशन मीणा निवासी मालवीय नगर ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि 16 मई को मेरे निवास से एक साइकिल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. इस पर मामला दर्ज किया गया और जानकारी के आधार पर कुछ साइकिल चोर नाबालिग लड़कों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी गई. इस दौरान 24 मई को टीम को सूचना मिली कि सामोला सर्किल पर एक लड़का चोरी की साइकिल लेकर घूम रहा है.

यह भी पढ़ें: झालावाड़: मनोहरथाना में 50 ग्राम स्मैक और 1 लाख रुपए से अधिक नकदी सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार

सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. लड़के को दस्तयाब कर पूछताछ के आधार पर उसके घर से 18 साइकिलें बरामद की. चोरी हुई साइकिलों में ज्यादातर साइकिलें महंगी हैं. जांच के आधार पर पुलिस को पता चला कि साइकिल चोरी करने वाले नाबालिक सूने मकान के सामने और पार्क आदि के बाहर खड़ी महंगी साइकिलों को निशाना बनाते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है.

अलवर. शहर में बीते कई महीनों से लगातार साइकिल चोरी होने के मामले आ रहे थे. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार शहर में सिल-सिलेवार हो रही साइकिल चोरी की वारदात खोलने और उन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए डीएसटी व थाना पुलिस की टीम गठित की गई. जिन्होंने सफलता हासिल करते हुए चोरी की साइकिल और चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.

18 साइकिलें बरामद

अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास ने बताया, परिवादी जय किशन मीणा निवासी मालवीय नगर ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि 16 मई को मेरे निवास से एक साइकिल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. इस पर मामला दर्ज किया गया और जानकारी के आधार पर कुछ साइकिल चोर नाबालिग लड़कों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी गई. इस दौरान 24 मई को टीम को सूचना मिली कि सामोला सर्किल पर एक लड़का चोरी की साइकिल लेकर घूम रहा है.

यह भी पढ़ें: झालावाड़: मनोहरथाना में 50 ग्राम स्मैक और 1 लाख रुपए से अधिक नकदी सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार

सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. लड़के को दस्तयाब कर पूछताछ के आधार पर उसके घर से 18 साइकिलें बरामद की. चोरी हुई साइकिलों में ज्यादातर साइकिलें महंगी हैं. जांच के आधार पर पुलिस को पता चला कि साइकिल चोरी करने वाले नाबालिक सूने मकान के सामने और पार्क आदि के बाहर खड़ी महंगी साइकिलों को निशाना बनाते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.