केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र के निकटवर्ती पारा ग्राम में शनिवार को अवैध संबंधों के चलते की गई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के दो आरोपी मृतका की पत्नी गीती देवी और प्रेमी शिवराज मीणा को अजमेर अवकाश कालीन न्यायालय में पेश किया.
जहां से न्यायालय ने आरोपी महिला को जेल भेजने के आदेश दिए हैं. साथ ही एक अन्य आरोपी शिवराज मीणा को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. गौरतलब है कि शनिवार को पारा ग्राम में वर्धा माली की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. ऐसे में केकड़ी पुलिस ने इस हत्याकांड का मात्र 2 घंटों में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी गीता और उसके प्रेमी शिवराज मीणा को गिरफ्तार किया था.
पढ़ेंः जयपुर के किशनपोल में दो जनता क्लीनिक शुरू, चिकित्सा मंत्री ने किया उद्घाटन
दोनों के बीच में करीब 1 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. मृतका की पत्नी ने अपने रास्ते का कांटा हटाने के लिए हत्या की साजिश रचते हुए दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
युवक-युवती ने खाया विषाक्त पदार्थ, युवती की मौत
वहीं केकड़ी के केरोट ग्राम में एक युवक-युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसमें इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. वहीं प्रेमी युवक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.
पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गरीब नवाज एक्सप्रेस में डिब्बों की बढ़ोतरी, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
जानकारी के अनुसार मृतका का रविवार को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं दोनों के बीच करीब 3 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. जबकि दोनों पहले से ही शादीशुदा थे. करीब 2 दिन पूर्व दोनों युवक और युवती किसी शादी समारोह में अचानक मिले. इसी दौरान मृतका अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई थी. इसी दौरान शनिवार की रात्रि में दोनों ने एक साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिन्हें घायल अवस्था में केकडी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं युवक की गंभीर हालत होने के कारण उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है. इस मामले में भिनाय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंःभरतपुर में बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आई बाइक, हादसे में 2 की मौत और 3 घायल
रैगर समाज ने निकाली विशाल शोभायात्रा
केकड़ी में रविवार को रेगर समाज द्वारा उनके आराध्य रविदास महाराज की जयंती विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई. इस मौके पर रैगर समाज की और से भैरू गेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर होते हुए दोबारा बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. विशाल शोभायात्रा के दौरान समाज की सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण किए चल रही थी. वहीं बैंड बाजों की धुन पर लोग नाचते गाते हुए चल रहे थे.
पढ़ेंः जयपुर: आवासन मंडल ने किया कमर्शियल उपयोग की जमीन के बिड प्राइस में बदलाव
शोभायात्रा के दौरान रविदास महाराज की आकर्षक झांकी भी सजाई गई. शोभायात्रा का कई जगह स्वागत किया गया. शोभायात्रा में रेगर समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष और युवा वर्ग मौजूद रहे.