केकड़ी (अजमेर). क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए किया गया व्यापारियों का स्वैच्छिक बंद पूरी तरह सफल रहा. हालांकि आंशिक तौर पर फल और कुछ एक जरुरत की दुकानें खुली रही. बता दें कि विगत दिनों प्रशासन और व्यापारिक संगठनों के बीच हुई बैठक में व्यापारियों ने माह के प्रत्येक रविवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की इच्छा जताई थी.
उसी के तहत रविवार को केकड़ी के बाजार बंद रहे. जिससे बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. शहर के सभी बाजारों में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. शहर के अंदरुनी गली-मौहल्लों की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रही. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे, जिससे पूरे दिन शहर के बाजार सुनसान नजर आए. शहर में चाय की थड़ी, पान की केबिन, सब्जी के ठेले भी बंद रहे.
पढ़ेंः Report: इस बार मानसून की बेरुखी झेल रहा राजस्थान, औसत से 26 फीसदी बारिश कम
हालांकि बस स्टैंड क्षेत्र में फल और सब्जी के ठेले नजर आए. शहर के घंटाघर इलाके सहित सदर बाजार, अजमेरी गेट, जूनियां गेट, देवगांव गेट, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैंड सहित संपूर्ण बाजार सुनसान नजर आए. इस दौरान थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने जाब्ते के बाजारों का दौरा किया.
व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि स्वैच्छा से प्रत्येक रविवार को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने की इस मुहिम से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने कुछ हद तक सफलता मिल सकेगी. केकड़ी में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
इसी को लेकर पिछले दिनों उपखंड कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के बीच मीटिंग में कुछ आवश्यक निर्णय लिए गए थे. उसी के तहत बाजार खुलने का समय भी सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया था.