अजमेर. प्राचीन बजरंगगढ़ स्थित अंबे माता मंदिर जो काफी प्रसिद्ध भी हैं और इस मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. ऐसे में पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी जो कि अजमेर उत्तर से विधायक भी हैं. वह रविवार को माता के दरबार में पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया.
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी की माता में बेहद आस्था है. वहीं, देवनानी माता के दर्शन किए बिना चुनावी मैदान में नहीं उतरते. बता दें कि वासुदेव देवनानी हमेशा की तरह इस बार भी नवरात्र में अष्टमी के मौके पर माता के दरबार पहुंचे और मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया.
यहां अंबे माता मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने देवनानी को चुनरी उढ़ा कर उनका स्वागत और सत्कार किया. इस मौके पर वासुदेव देवनानी ने शहर में खुशहाली के साथ-साथ परिवार में सुख शांति के लिए भी कामना की.
पढ़ें- मुझे और किसी पद की जरूरत नहीं : मंत्री हरीश चौधरी
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश निरंतर विकास की गति बनाता रहा है और लोग सुख शांति से रहे इसके लिए नवरात्रि के मौके पर मां अंबे से अरदास भी की. उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष नवरात्र के मौके पर अजमेर स्थित 9 माता के मंदिरों में पहुंच कर दर्शन करते हैं और माता से आशीर्वाद लेते हैं साथ ही प्रार्थना करते है कि शहर, राज्य और देश में सुख शांति कायम हो.