ETV Bharat / state

Upen Yadav in RPSC office : उपसचिव को सौंपा ज्ञापन, कहा- थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई होने तक नहीं करेंगे अन्न ग्रहण - Rajasthan Hindi news

राजस्थान बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने आरपीएससी कार्यालय (Upen Yadav on Hunger Strike) पहुंच कर अपनी मांगों को लेकर उपसचिव को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्होंने सिविल लाइंस थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होने तक अन्न ग्रहण नहीं करने की बात कही है.

Upen Yadav submitted memorandum to RPSC
उपेन यादव ने आरपीएससी को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 3:54 PM IST

उपेन यादव ने उपसचिव को सौंपा ज्ञापन

अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के उपसचिव आशुतोष गुप्ता को 3 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अजमेर रेंज आईजी से सिविल लाइंस थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है. उपेन का कहना है कि थाने में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार से वह काफी आहत हैं. इसलिए थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.

उपेन यादव ने बताया कि उपसचिव आशुतोष गुप्ता से स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने की मांग की गई है. उप सचिव आशुतोष गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि मार्च माह के बीच स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का सभी विषयों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा उनसे कनिष्ठ अनुदेशक की भर्ती के नियमों में संशोधन और पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच करने की भी मांग की गई है.

पढ़ें. paper leak case in rajasthan: पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए SOG के तहत STF का फैसला नाकाफी! पूर्व अधिकारी ने उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि 3 सूत्रीय मांग को लेकर युवा बेरोजगारों के साथ वह आरपीएससी कार्यालय आए थे. तब पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया था. यादव का आरोप है कि उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया जहां पर थाना प्रभारी ने उनके सिर और दाढ़ी के बाल खींचकर दुर्व्यवहार किया. इस घटना से वह काफी आहत हैं. उपेन ने बताया कि 7 दिन से उन्होंने अन्न छोड़ रखा है. थाना प्रभारी को सस्पेंड नहीं किए जाने तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. उन्होंने आईजी से थाना प्रभारी दलबीर सिंह को निलंबित करने की मांग की है.

पढ़ें. Jobless Youths Protest : पंचायती राज जेईएन भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन, उपेन सहित 9 बेरोजगार युवा हिरासत में

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आरपीएससी कार्यालय पहुंचे. उनके आने से पहले ही आरपीएससी कार्यालय पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया. दो थानों के थाना प्रभारी और 12 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने आयोग उप सचिव आशुतोष गुप्ता से फोन पर बात करने के बाद उपेन यादव को आयोग कार्यालय में जाने की अनुमति दी. इस दौरान भी दो थाना प्रभारी और 6 से अधिक पुलिसकर्मी उपेन यादव के साथ आयोग कार्यालय के भीतर तक गए. 3 सूत्रीय मांग पत्र देने के बाद उपेन यादव ने कार्यालय के बाहर आकर बातचीत की.

नियम के अंतर्गत की कार्रवाई : सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह यादव ने कहा कि उपेन यादव ने अपने साथियों के साथ आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धारा 144 का उल्लंघन किया था. आयोग में साक्षात्कार जारी है. आयोग कार्यालय से 100 मीटर दूरी तक धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके बिना सूचना और अनुमति के उपेन यादव और उसके साथ आए युवाओं ने आरपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. रोकने के बावजूद भी वह नहीं माने. तब वहां मौजूद युवाओं को खदेड़ा गया. साथ ही उपेन यादव सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उपेन यादव के साथ थाने में मारपीट नहीं की गई.

उपेन यादव ने उपसचिव को सौंपा ज्ञापन

अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के उपसचिव आशुतोष गुप्ता को 3 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही अजमेर रेंज आईजी से सिविल लाइंस थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की है. उपेन का कहना है कि थाने में उनके साथ हुए दुर्व्यवहार से वह काफी आहत हैं. इसलिए थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.

उपेन यादव ने बताया कि उपसचिव आशुतोष गुप्ता से स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी करने की मांग की गई है. उप सचिव आशुतोष गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि मार्च माह के बीच स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का सभी विषयों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इसके अलावा उनसे कनिष्ठ अनुदेशक की भर्ती के नियमों में संशोधन और पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच करने की भी मांग की गई है.

पढ़ें. paper leak case in rajasthan: पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए SOG के तहत STF का फैसला नाकाफी! पूर्व अधिकारी ने उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि 3 सूत्रीय मांग को लेकर युवा बेरोजगारों के साथ वह आरपीएससी कार्यालय आए थे. तब पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया था. यादव का आरोप है कि उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया जहां पर थाना प्रभारी ने उनके सिर और दाढ़ी के बाल खींचकर दुर्व्यवहार किया. इस घटना से वह काफी आहत हैं. उपेन ने बताया कि 7 दिन से उन्होंने अन्न छोड़ रखा है. थाना प्रभारी को सस्पेंड नहीं किए जाने तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे. उन्होंने आईजी से थाना प्रभारी दलबीर सिंह को निलंबित करने की मांग की है.

पढ़ें. Jobless Youths Protest : पंचायती राज जेईएन भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन, उपेन सहित 9 बेरोजगार युवा हिरासत में

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आरपीएससी कार्यालय पहुंचे. उनके आने से पहले ही आरपीएससी कार्यालय पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया. दो थानों के थाना प्रभारी और 12 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने आयोग उप सचिव आशुतोष गुप्ता से फोन पर बात करने के बाद उपेन यादव को आयोग कार्यालय में जाने की अनुमति दी. इस दौरान भी दो थाना प्रभारी और 6 से अधिक पुलिसकर्मी उपेन यादव के साथ आयोग कार्यालय के भीतर तक गए. 3 सूत्रीय मांग पत्र देने के बाद उपेन यादव ने कार्यालय के बाहर आकर बातचीत की.

नियम के अंतर्गत की कार्रवाई : सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीर सिंह यादव ने कहा कि उपेन यादव ने अपने साथियों के साथ आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर धारा 144 का उल्लंघन किया था. आयोग में साक्षात्कार जारी है. आयोग कार्यालय से 100 मीटर दूरी तक धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके बिना सूचना और अनुमति के उपेन यादव और उसके साथ आए युवाओं ने आरपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. रोकने के बावजूद भी वह नहीं माने. तब वहां मौजूद युवाओं को खदेड़ा गया. साथ ही उपेन यादव सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. उपेन यादव के साथ थाने में मारपीट नहीं की गई.

Last Updated : Feb 16, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.