ETV Bharat / state

अजमेर: केकड़ी में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर किया लूट का प्रयास - केकड़ी में लूट की वारदात

अजमेर के केकड़ी में शुक्रवार शाम अज्ञात बदमाशों ने रिहायशी इलाके में घर में घुसकर बदूंक की नोंक पर लूट की वारदात का प्रयास किया. उस वक्त मौजूद महिलाओं ने बदमाशों से मुकाबला करते हुए लूट की बड़ी वारदात होने से बचा लिया. इसके बाद सूचना पर केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर बंदूक की नोंक किया लूट का प्रयास
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:39 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी शहर में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. इसी के तहत शुक्रवार शाम अज्ञात बदमाशों ने शहर के रिहायशी इलाके में घर में घुसकर बदूंक की नोंक पर लूट की वारदात का प्रयास किया.

वहीं, जिस घर में वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया. उसमें मौजूद महिलाओं ने बदमाशों से मुकाबला करते हुए लूट की बड़ी वारदात से अपने आप को बचा लिया. अज्ञात बदमाश मौके पर एक बैग और मोटरसाइकिल छोड़कर भाग छूटे.

इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार शहर के कटला मस्जिद इलाके में प्रदीप टहलानी के घर में अज्ञात बदमाशों ने घुसकर घर में मौजूद किरण टहलानी और उसकी सांस उषा देवी टहलानी और पुत्र को बंधकर बनाकर लूट का प्रयास किया. लेकिन किरण टहलानी के सजगता से बदमाश लुट की वारदात में सफल नहीं हो सके.

पढ़ें: उपचुनाव : किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज, एक मंच पर दिखेंगे गहलोत और पायलट

बता दें कि सूचना पर केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक और बैग को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. पुलिस की ओर से आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पड़ोसियों ने बताया कि वारदात से पूर्व दो युवक बैग लेकर मकान में घुसे थे, लेकिन उनके रिश्तेदार और परिचित होने की वजह से किसी ने कोई रोक-टोक नहीं की. कुछ देर बाद जब शोर शराबा हुआ. तब लोगों को वारदात की जानकारी मिली.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.