(ब्यावर) अजमेर. जिले के ब्यावर कस्बे में एक युवक पर अज्ञात लोगों ने सरियों से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. वहीं, पीड़ित की हालत को गंभीर देखते हुए अजमेर जेएलएन अस्पताल से जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, घायल युवक के पिता ने ब्यावर पुलिस को मामले की शिकायत कर दी है.
जिले के ब्यावर कस्बे में श्री हॉस्पिटल के समीप युवक पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर उसे जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक को फोन करके अज्ञात हमलावरों ने मौके पर बुलाया था, जहां घात लगाकर पहले से बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ सरिए से उस पर वार कर दिए. जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक ब्यावर नगर परिषद में घायल युवक विकास काम करता है. उसके पिता भी नगर परिषद के जमादार थे. हमलावरों के बारे में विकास और उसके परिजनों को कुछ पता नहीं है. विकास के पिता ओम प्रकाश पवार ने बताया कि हमलावर कौन लोग थे और किस वजह से विकास पर उन्होंने हमला किया, इस बारे में वह कुछ नहीं जानते. उन्होंने बताया कि विकास के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसमें हमलावरों ने उसे श्री अस्पताल के समीप बुलाया था.
यह भी पढ़ेंः 'ऑनर किलिंग' बिल पर भड़के दिलावर, कहा- भारत को इस्लामिक देश बनाने का षड्यंत्र चल रहा है
घायल विकास के पिता ओम प्रकाश पवार ने कहा कि आसपास की इमारतों में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों की तस्वीर सामने आ सकती है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. विकास को इलाज के लिए अजमेर से जयपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी गई है.
वहीं, मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ ब्यावर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास इमारतों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल, आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.