ETV Bharat / state

ताऊ ने जमीनी विवाद में भतीजे को मारी गोली, घटना का वीडियो आया सामने - Rajasthan hindi news

अजमेर में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे को गोली मार (Uncle shot nephew in land dispute in Ajmer) दी. जिसमें हमीद मेहरात गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को गोली लगते ही परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

Uncle shot nephew in land dispute in Ajmer
ताऊ ने जमीनी विवाद में भतीजे को मारी गोली
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 11:06 PM IST

ताऊ ने भतीजे को मारी गोली, वीडियो आया सामने

अजमेर. जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र में स्थित गांव ठिकराना महेंद्रतान में जमीनी विवाद को लेकर का ताऊ ने अपने ही भतीजे को टोपीदार बंदूक से गोली मार दी. गोली लगने से घायल हमीद मेहरात को पहले ब्यावर अमृत कौर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक पीड़ित की हालत गंभीर है.

ब्यावर सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने बताया कि ठिकराना महेंद्रतान में हमीद मेहरात और उसके ताऊ बागा मेहरात के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद था. खेत पर काम करने के दौरान हमीद और उसके ताऊ बागा के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई. ताऊ बादा मेहरात ने भतीजे हमीद मेहरात के टोपीदार बंदूक से गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गोली लगने से जख्मी हुए हमीद को परिजन ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल लेकर पहुंचे. हमीद की गंभीर हालत को देखते हुए, यहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बेड़ा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बागा मेहरात मौके से फरार हो गया. पुलिस की टीम आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पढ़ें: Jhunjhunu Crime news: देवर ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हुई मौत

ताऊ को उकसाना पड़ा भारी : जमीनी विवाद को लेकर पहले भी ताऊ और भतीजे के बीच कहासुनी हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला कहासुनी से बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गया. कहासुनी के दौरान हमीद टोपीदार बंदूक पकड़े ताऊ बागा मेहरात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहा था. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें टोपीदार बंदूक लेकर बागा मेहरात खड़ा है. वहीं, दूसरी ओर हमीद उससे उकसा रहा था. पीड़ित हमीद ने बताया कि खेत के पास में जमा बजरी को बेचने के लिए ताऊ बागा मेहरात उठवा रहा था. मैंने उसका विरोध किया. इस पर ताऊ ने गोली मार दी.

ताऊ ने भतीजे को मारी गोली, वीडियो आया सामने

अजमेर. जिले के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र में स्थित गांव ठिकराना महेंद्रतान में जमीनी विवाद को लेकर का ताऊ ने अपने ही भतीजे को टोपीदार बंदूक से गोली मार दी. गोली लगने से घायल हमीद मेहरात को पहले ब्यावर अमृत कौर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक पीड़ित की हालत गंभीर है.

ब्यावर सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा ने बताया कि ठिकराना महेंद्रतान में हमीद मेहरात और उसके ताऊ बागा मेहरात के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद था. खेत पर काम करने के दौरान हमीद और उसके ताऊ बागा के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई. ताऊ बादा मेहरात ने भतीजे हमीद मेहरात के टोपीदार बंदूक से गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गोली लगने से जख्मी हुए हमीद को परिजन ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल लेकर पहुंचे. हमीद की गंभीर हालत को देखते हुए, यहां से चिकित्सकों ने उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बेड़ा ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद बागा मेहरात मौके से फरार हो गया. पुलिस की टीम आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

पढ़ें: Jhunjhunu Crime news: देवर ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया वार, हुई मौत

ताऊ को उकसाना पड़ा भारी : जमीनी विवाद को लेकर पहले भी ताऊ और भतीजे के बीच कहासुनी हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला कहासुनी से बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गया. कहासुनी के दौरान हमीद टोपीदार बंदूक पकड़े ताऊ बागा मेहरात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर रहा था. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें टोपीदार बंदूक लेकर बागा मेहरात खड़ा है. वहीं, दूसरी ओर हमीद उससे उकसा रहा था. पीड़ित हमीद ने बताया कि खेत के पास में जमा बजरी को बेचने के लिए ताऊ बागा मेहरात उठवा रहा था. मैंने उसका विरोध किया. इस पर ताऊ ने गोली मार दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.