अजमेर. जिला विद्युत वितरण निगम ने राजस्व वसूली अभियान में लापरवाही बरतने पर दो तकनीकी सहायक को निलंबित कर दिया है. निगम की लगातार चेतावनी के बावजूद काम नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है.
प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी के निर्देश पर सचिव एनएल राठी ने दोनों तकनीकी सहायकों के निलंबन के आदेश जारी किए है. इसके तहत झुंझुनू के पिलानी सब-डिवीजन में कार्यरत तकनीकी सहायक विकास सिहाग और बांसवाड़ा के बागीडोरा सब-डिवीजन में कार्यरत तकनीकी सहायक प्रकाश मालीवार को निलंबित किया गया है. इन दोनों को राजस्व वसूली अभियान में लक्ष्यों की प्राप्ति न करने पर को लेकर कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: राज्य HRC ने प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य विभाग और जोधपुर पुलिस आयुक्त को भेजा नोटिस, ये है मामला
भाटी ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान के तहत प्रत्येक कर्मचारी को 20-20 उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर राजस्व वसूली के निर्देश दिए गए थे. निगम राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रगति पर भी नजर रख रहा है. कामकाज में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसी को ध्यान में रहते हुए यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: जयपुर: RTO में चल रहे वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन का पर्दाफाश, दलाल और एलडीसी गिरफ्तार