ETV Bharat / state

अजमेर: कपड़ा व्यापारी के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने मौके पर दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

जिले के देवडूंगरी क्षेत्र में बुधवार को बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी से मारपीट के बाद उसके अपहरण का प्रयास किया. लेकिन क्षेत्रवासियों की सजगता के चलते व्यापारी बदमाशों की पकड़ से भाग निकला. जिसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अन्य तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, ये पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:35 PM IST

कपड़ा व्यापारी के अपहरण की कोशिश, Attempted to kidnap a cloth merchant

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल नगरी किशनगढ़ में कुछ दिन पूर्व शक्कर व्यापारी से 12 लाख की लूट के बाद बुधवार को कपड़ा व्यापारी के अपहरण की कोशिश ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. मदनगंज थाना क्षेत्र के देव डूंगरी इलाके में कार से आए बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर उसे गाड़ी में ले जाने की कोशिश की. लेकिन क्षेत्रवासियों और मुनीम की सजगता से अपहरण कर्ताओं के चुंगल से व्यापारी विकास चोरड़िया मौके से भाग निकला.

कपड़ा व्यापारी के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने मौके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना प्रभारी रोशनलाल मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मौके से तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल, ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मदनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीकर निवासी ईश्वर सिंह राजपूत और सुरेश कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान

जानकारी के अनुसार देवडूंगरी क्षेत्र में बुधवार को कपड़ा व्यापारी के साथ पांच युवकों ने मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया. बदमाश दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन कार में उठाकर ले जाने लगे. इस दौरान दुकान पर काम करने वाले सूरज गुर्जर और क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध किया.

साथ ही बदमाशों से व्यापारी को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इस पर बदमाशों और क्षेत्र के लोगों में हाथापाई भी हुई. जिसके कुछ देर बाद व्यापारी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया और एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई. लेकिन बदमाश घर के बाहर खड़े होकर व्यापारी को धमकाते रहे. वहीं, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य बदमाश फरार हो गए.

किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल नगरी किशनगढ़ में कुछ दिन पूर्व शक्कर व्यापारी से 12 लाख की लूट के बाद बुधवार को कपड़ा व्यापारी के अपहरण की कोशिश ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. मदनगंज थाना क्षेत्र के देव डूंगरी इलाके में कार से आए बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर उसे गाड़ी में ले जाने की कोशिश की. लेकिन क्षेत्रवासियों और मुनीम की सजगता से अपहरण कर्ताओं के चुंगल से व्यापारी विकास चोरड़िया मौके से भाग निकला.

कपड़ा व्यापारी के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने मौके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना प्रभारी रोशनलाल मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन मौके से तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए. फिलहाल, ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मदनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीकर निवासी ईश्वर सिंह राजपूत और सुरेश कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: अजमेर दरगाह में पाकिस्तानी जायरीनों से नहीं लिया जाता पैसा, करतारपुर साहिब के लिए चार्ज वसूलना गलत: अमीन पठान

जानकारी के अनुसार देवडूंगरी क्षेत्र में बुधवार को कपड़ा व्यापारी के साथ पांच युवकों ने मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया. बदमाश दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन कार में उठाकर ले जाने लगे. इस दौरान दुकान पर काम करने वाले सूरज गुर्जर और क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध किया.

साथ ही बदमाशों से व्यापारी को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. इस पर बदमाशों और क्षेत्र के लोगों में हाथापाई भी हुई. जिसके कुछ देर बाद व्यापारी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया और एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई. लेकिन बदमाश घर के बाहर खड़े होकर व्यापारी को धमकाते रहे. वहीं, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य बदमाश फरार हो गए.

Intro:किशनगढ़ (अजमेर) मार्बल नगरी किशनगढ में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रखे है ।कुछ दिन पहले शक्कर व्यापारी से हुई 12 लाख की लूट के बाद फिर हुई अपहरण की नाकाम कोशिस से पुलिस की कार्यप्रणाली पे सवालिया निशान लग गया है। गनीमत रही कि सूचना पर पहुची पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। मदनगंज थाना क्षेत्र के देव डूंगरी इलाके में कार में सवार होकर आए बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर उसे गाड़ी में ले जाने लगे लेकिन क्षेत्रवासियों और मुनीम की सजगता से अपहरण कर्ताओ के चंगुल से व्यापारी विकास चोरडिया मौके से भाग गया ।घटना की सूचना मिलते ही मदनगंज थाना प्रभारी रोशनलाल मय जाब्ते के साथ घटना स्थल पहुचे और दो युवकों को गिरफ्तार किया । तीन आरोपी भागने में कामयाब हो गए ।अपहरण की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मदनगंज थाना पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।पकड़े गए आरोपी सीकर निवासी ईश्वर सिंह राजपूत व सुरेश कुमार मीणा को गिरफ्तार किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसे के लेंनदेन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। मगर दिनदहाड़े हुए घटनाक्रम से शहर में दहशत का माहौल हो गया।देवडूंगरी क्षेत्र में शाम को कपड़ा व्यापारी को पांच युवकों ने मारपीट कर अपहरण का प्रयास किया। युवक दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए जबरन कार में उठाकर ले जाने लगे। दुकान पर काम करने वाले सूरज गुर्जर और मौहल्लेवासियों की सजगता से व्यापारी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया और एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई।सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया और कार को जब्त किया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी ने बुधवार दोपहर को थाने में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार औसवाली मोहल्ला देवडूंगरी में विकास चोरडिया की कपड़े की दुकान है। जहा नागौर नंबर की कार लेकर पांच युवक आए। इनमें से दो दुकान के भीतर घुसे और चोरडिया से पुराने पैसे के लेनदेन को लेकर बहस करने लगे। जमीन पर बैठे चोरडिया उन्हें समझा रहे थे। दोनों पक्षों में बहस बढ़ती गई। इसी दौरान दोनों युवकों ने चोरडिया के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और मारपीट करने लगे। युवक चोरडिया को पकड़करले जाने लगे। दुकान में काम करने वाले मुनीम सूरज गुर्जर ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो युवकों ने उसे भी धक्का देकर गिरा दिया।
इस तरह चोरडिया को जबरन उठाकर दुकान के बाहर ले गए। चोरडिया मदद के लिए चिल्लाने लगे। पांचों युवक चोरडिया को उठाकर कार में बैठाने लगे। व्यापारी हाथ जोड़कर छोड़ने की विनती कर रहा था, लेकिन युवक नहीं माने। इस बीच मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई। बुजुर्गों और महिलाओं ने भी व्यापारी को युवकों से छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन युवक उनके साथ भी गाली-गलौज करते हुए धमकियां देने लगे। आरोपियों ने व्यापारी को दुकान से उठाकर कार में ठूंसने का भरसक प्रयास किया। इस दौरान उन्हें एक से दो मिनट लग गए। व्यापारी मदद के लिए चिल्लाता रहा। जो भी व्यापारी की मदद के लिए आगे बढ़ा बदमाशोंने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी और चिल्ला-चिल्लाकर धमकियां देने लगे।
मौहल्लेवासियों की हिम्मत ने छुड़ाया चंगुल से
सरेआम मौहल्ले से व्यापारी के अपहरण का प्रयास करने और चुनौती देने से मोहल्लावासी आक्रोशित हो गए। काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मोहल्लेवालों ने आरोपियों को घेर लिया। इस बीच मुनीम गुर्जर बार-बार व्यापारी को छुड़ाने का प्रयास करता था।आरोपी उसके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट करते रहे, लेकिन उसने हार नहीं मानी। मौहल्लेवासियों की हिम्मत और संघर्ष की वजह से व्यापारी आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग गया। आरोपियों ने व्यापारी का पीछा किया लेकिन उसने पास के एक मकान में घुसकर अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। आरोपी भी मकान में घुस गए और व्यापारी को बाहर निकलने के लिए धमकाते रहे। इस बीच मौहल्लेवासियों ने मदनगंज पुलिस को सूचित कर दिया। सीआई रोशनलाल ने मय जाप्ता पहुंचकर दो युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए।
Body:विमल गौड़ किशनगढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.