अजमेर. ब्यावर राजमार्ग पर देर रात दोनों तरफ से आ रही बाइक पर सवार लोगों की टक्कर का मामला सामने आया है. हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एनडीआरएफ के जवानों ने जेएलएन अस्पताल में पहुंचाया.
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर अमर सिंह चौहान के मुताबिक कल्याणीपुरा निवासी कुशाल पुत्र लक्ष्मण, ओम पुत्र शेर सिंह, अरमान पुत्र शेरसिंह, प्रभु सिंह रावत पुत्र अमरचंद, करण पुत्र राजन कनोजिया एक बाइक पर गलत दिशा में नारेली की ओर जा रहे थे. वहीं सामने से किशनगढ़ निवासी शेर सिंह पुत्र नफरु काठात और रफीक पुत्र समदा काठात ब्यावर की ओर आ रहे थे.
पढ़ें- आखिर क्यों चढ़ता है बजरंगबली को सिंदूर, जानिए
जीआरपी गेस्ट हाउस के सामने दोनों बाइक में गफलत से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सातो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त कोई ट्रक के पीछे से नहीं आ रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें- पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर मानसून, 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना
घायलों की चीख-पुकार सुनकर दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घायलों के लिए राहत और बचाव कार्य किया गया. एनडीआरएफ के वाहनों से घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.