अजमेर. डाक विभाग के जरिए अपने बैंक खाते में पैसा घर मंगवाने का ट्रेंड लॉकडाउन के बाद त्योहारी सीजन में भी जोरों पर रहा है. आधार आधारित भुगतान प्रणाली के जरिए भुगतान की मांग दोगुनी हो चुकी है. जहां अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में 5 लाख रुपए के करीब भुगतान होता था. वहीं अब रोजाना तकरीबन 10 लाख का भुगतान अजमेर डाक मंडल के कर्मचारियों द्वारा खाता धारकों को घर-घर जाकर किया जा रहा है.
भारतीय डाक विभाग के India Post Payments Bank के आधार पर आधारित भुगतान प्रणाली के तहत पोस्ट मैन ने घर-घर जाकर पैसे ले जाकर लोगों की नकदी की समस्या का समाधान कर रहे थे. जिन्हें बैंक खाते में पैसे तो थे लेकिन वह कोरोना वायरस से संक्रमण के भय और लॉकडन की पाबंदियों के चलते निकासी नहीं कर पा रहे थे.
बता दें कि डाक विभाग की सेवा के जरिए भुगतान लेना हो तो किसी भी बैंक में अकाउंट हो, जो आधार से लिंक होना चाहिए. इस खाते से 1 दिन में अधिक से अधिक 10 हजार तक की निकासी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें. अजमेर: पंचायत समिति चुनाव को लेकर चिकित्सा मंत्री ने किया प्रचार
डाक विभाग का यह पेमेंट सिस्टम लॉकडाउन के दौरान खूब फला-फूला. इस सेवा की शुरुआत इस साल से आरंभ में हुई थी. उस समय गिने-चुने लोग ही इसका लाभ उठाते थे. वहीं लॉकडाउन के दौरान इस पेमेंट सिस्टम का लाभ लेने वालों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. यह सुविधा धीरे-धीरे इतनी लोकप्रिय हो गई है. अनलॉक शुरू होने के बावजूद अभी भी भारी संख्या में उपभोक्ता यह सेवा ले रहे हैं. डाक विभाग भी आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आता है. इसलिए लॉक डाउन के दौरान भी डाक विभाग पूरे बस तेजी से अपनी जिम्मेदारी निभाता रहा और यह अभी भी जारी है.
इसकी प्रक्रिया है आसान
AADHAAR ENABLED PAYMENT SYSTEM (AEPS) की प्रक्रिया बड़ी आसान है. कोई भी व्यक्ति जिसका अकाउंट चाहे किसी भी बैंक में हो यदि उसका आधार कार्ड नंबर बैंक खाते से लिंक है तो वह अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर ही अपने क्षेत्र में डाक वितरण के लिए आने वाले पोस्टमैन (चलते-फिरते एटीएम) से घर बैठे नगद भुगतान प्राप्त कर सकता है.
कमरू मेहरात अजमेर में अव्वल
अजमेर डाक मंडल में सर्वाधिक बैंक खाता धारकों में जीपीओ अजमेर के पोस्टमैन कमरू मेहरात ने 91 लाख 75 हजार 350 रुपये का भुगतान किया है. डाक विभाग के अनुसार किसी भी आधार से लिंक बैंक खाते का घर बैठे भुगतान लेने के लिए अजमेर क्षेत्र के लिए 0145 -2432145 व किशनगढ़ क्षेत्र के लिए 01463 -2432300 नंबर जारी किए गए हैं.