बिजयनगर (अजमेर). राजकीय चिकित्सालय में लंबे समय से चिकित्सकों सहित विभिन्न खाली पदों और चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्व समाज के तत्वावधान में एक जुलूस शहर में निकाला गया. रेलवे स्टेशन से शुरू हुए जुलूस में अनेक समाज के लोग समाज सेवी सेवी संस्थान के पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे.
बता दें कि चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्व समाज ने एकता दिखाई और बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए. वहीं, जुलूस राजकीय चिकित्सालय परिसर में ही बिजयनगर की तहसीलदार स्वाती चौधरी को उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन सौंपा. लगभग 30 से भी अधिक अलग-अलग समाज और समाज सेवी संस्था के लिखित ज्ञापन सौंपे गए.
समिति के सीए जितेन्द्र पीपाड़ा ने बताया कि ज्ञापन में दिए गए समय अवधि में यदि सरकार और प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो ऐसी स्थिति में 25 सितम्बर को संपूर्ण बिजयनगर बंद का आव्हान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बंद के बाद पुन: समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. वहीं, तहसीलदार स्वाति चौधरी ने बताया कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना प्रेषित की जाएगी.