अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र बस स्टैंड के नजदीक जम्मू होटल में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला. बता दें कि चोरों ने होटल के दरवाजे पर लगे ताले को कुंडी सहित उखाड़ दिया. जिसके बाद होटल के पिछले हिस्से में बने खिड़की से होटल में रखें माल में नगदी को बाहर निकालकर रफू चक्कर हो गए. वहीं पर मामले की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रात 10 बजे बाद रहता है कर्फ्यू...
जम्मू होटल के मालिक मोहंथल सैनी के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते पूरे शहर में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा रहता है. अब ऐसे में पुलिस आम आदमी को 10 बजे के बाद निकलते ही उन्हें जगह-जगह पर रोककर पूछताछ कर है. इसी बीच चोर कहीं भी आते जाते रहते हैं, और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. बता दें कि मोहित चोरों ने जम्मू के होटल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने होटल के मुख्य गेट पर लगे ताले को किसी मजबूती लोहे की छड़ से कुंडे सहित उखाड़ दिया, और होटल में प्रवेश कर लिया. जानकारी के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखे लगभग 60 हजार की महंगी सिगरेट व गुटके, तंबाकू चुरा कर ले गए. इसके अलावा गल्ले में रखे लगभग 15 से 20 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए.
पढ़ें: अलवर: पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
खिड़की के रास्ते किया माल को पार...
दुकान मालिक तुलसानी के अनुसार उसकी होटल में पिछली दीवार पर खिड़की बनी हुई है, जिसे चोरों ने तोड़कर दुकान में रखे बीड़ी सिगरेट के उत्पाद और नगदी चोरी कर उसी रास्ते से बाहर निकालकर लो गए. वहीं जब दुकान में पहुंचे तो घटना का पता चला. वहीं तुलसानी का कहना है कि उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे वारदात का मुआयना करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: अलवर: 10 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात...
वहीं दुकान मालिक के अनुसार उसकी होटल का रास्ता रेलवे के मुख्य कार्यालय और सैन्य छावनी की और से गुजरता है. जिसके चलते इस पूरे रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. वहीं रात को चोरों की ओर से की गई वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई होगी. जिसके चलते पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से रात 10 बजे के बाद से लेकर सुबह 5 बजे तक के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.