बिजयनगर (अजमेर). क्षेत्र स्तिथ केशव स्कूल के पास गोपाल भट्टा रोड पर एक किराने की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. जहां चोरों ने दुकान से 3 हजार रुपये नगद सहित लाखों रुपये के किराना का सामान चुरा लिया और मौके से फरार हो गया. सूचना पर वार्ड पार्षद ऋषि जांगीड़ और बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची.
शनिवार को नेशनल हाईवे से लगते हुए गोपाल भट्टा रोड पर केशव स्कूल के पास एक किराने की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर को लोहे के सरिये से अन्ट लगाकर ऊपर करके अन्दर घुसकर गल्ले में रखे तीन हजार रुपये नगद सहित लाखों रुपये के किराने के सामान लेकर फरार हो गए.
शनिवार सुबह जब दुकान मालिक स्वरूप सिंह राठौड़ अपनी दुकान पर पहुंचे तो दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली. घटना को देखकर दुकान मालिक के हौश उड़ गए और मौके पर लोगो का जमावड़ा लग गया. दुकान मालिक ने मांग की है कु क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढ़े और चोर पकड़ में आए.
पढ़ें- Road Accident : भीलवाड़ा में दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
दुकान मालिक की सूचना पर बिजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची ओर मौका मुआयना किया. वहीं घटना की सूचना पर वार्ड पार्षद ऋषि जांगीड़ सहित ग्रामीणजन मौके पर एकत्रित्र हो गए. बिजयनगर पुलिस ने मौका मुआयना कर की जांच शुरू कर दी है.