केकड़ी (अजमेर). केकड़ी के ब्यावर रोड पर स्थित केकड़ाधीश बालाजी मंदिर में चोरी हो गई. बता दें कि चोरों ने चौकीदार को बंधक बनाकर दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी सहित अन्य सामान चुरा लिया. इसकी सूचना पर केकड़ी पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह मंदिर पहुंचे और मौके का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार बीती रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में प्रवेश कर चोरी करने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर चोरों ने मंदिर के चौकीदार रामलाल बैरवा को कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अज्ञात चोर मंदिर में चोरी कर भाग गए. अलसुबह जब पुजारी नकलीदास मंदिर में पहुंचा तो मौके पर सामान बिखरा मिला. जिसके बाद पुजारी ने चौकीदार की आवाज सुनकर उसे कमरे से बाहर निकला.
इसके बाद केकड़ी पुलिस को सूचना दी गई. बता दें कि अज्ञात चोरों ने दानपात्र काे काटने के लिए कटर मशीन का सहारा लिया. इसके अलावा चोरों ने सभी कमरों के ताले भी कटर से तोड़े और कमरों में रखा सामान चोरी कर ले गए. बताया जा रहा है कि दानपात्र में करीब 15 हजार रुपये थे. वहीं चोरों द्वारा मौके पर एलईडी सहित मंदिर परिसर में जमकर तोड़फोड़ भी की गई.
पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग
सुनसान जगह का उठाया फायदा
केकड़ाधीश बालाजी मंदिर केकड़ी शहर से करीब तीन चार किलोमीटर की दूरी पर सुनसान जगह पर है. चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, केकड़ी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.