अजमेर. काफी लंबे समय के बाद बीती देर रात कांग्रेस ने शेष सीटों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें अजमेर सीट पर भागीरथ चौधरी के सामने रिजु झुनझुनवाला इस बार मैदान में है. वहीं इस बार कांग्रेस ने इस बार युवा और नए चेहरे को टिकट दिया है.
कांग्रेस के दिग्गज नेता रामचंद्र चौधरी से ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि यह कोई नाथी का भाड़ा नहीं जो किसी भी बाहरी को अजमेर में भेज दिया जाए और उसे हम स्वीकार नहीं करेंगे.
जानकारी के अनुसार झुनझुनवाला ने काफी समय पहले से ही अपनी टीम को अजमेर में काम पर लगा दिया था और उसकी टीम अजमेर में काफी समय से काम कर रही थी. इसको देखकर यही लग रहा था कि इस बार कांग्रेस रिजु पर ही अपना दाव लगाएगी.
भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने जहां अपना एक और प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है. अब कांग्रेस से रिजु का नाम आने पर देखना होगा की झुनझुनवाला अजमेर में अपना कब से प्रचार - प्रसार शुरू करते हैं.
अजमेर सीट को अब हॉट सीट माना जा रहा है क्योंकि सचिन पायलट भी सांसद का चुनाव अजमेर से लड़े थे.उसके बाद सांवर लाल जाट के सामने उनको करारी हार का सामना देखना पड़ा था तो वहीं अब भागीरथ चौधरी के सामने कांग्रेस ने बिना काक के दामाद को उतारा गया है.