ब्यावर (अजमेर). ब्यावर में रोडवेज विभाग की लापरवाही और रिश्वत की मांग के कारण खेतपालिया परिवार अब रोडवेज बस स्टैंड का जीर्णोद्धार नहीं करवाएगा. खेतपालिया परिवार ने बार-बार के चक्कर से परेशान होकर अपना लिया गया संकल्प तोड़ दिया है.
बता दें कि खेतपालिया परिवार के सुनील खेतपालिया बाबरा में जन्में हैं और चेन्नई सहित देश-विदेश में अपना व्यापार करते हैं. वह और उनके साथी जो कि ब्यावर से जुडे़ हैं, सभी मिलकर ब्यावर के विकास में करीब 50 करोड़ से अधिक का योगदान देना चाहते हैं. बीते 6 महीनों में 5 बार नक्शा परिवर्तित करने, हैरिटेज जैसे तथ्यों के आधार पर स्वीकृति को रोकने और अंत में सहमति बनने पर रिश्वत की डिमांड के चलते खेतपालिया परिवार ने रोडवेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, ब्यावर में अन्य विकास करने पर सहमति जताते हुए रोडवेज बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए इंकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें.JLN अस्पताल से 44 चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ नदारद, औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर ने मांगा स्पष्टीकरण
ऐसे में विभाग की लापरवाही और राजनीतिक उदासीनता एक बार फिर ब्यावर को विकास की दौड़ में पीछे धकेल रही है. हाल ही में खेतपालिया परिवार ने बाबरा स्कूल में भवन सहित ब्यावर के कॉलेज में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन अब खेतपालिया परिवार ने ब्यावर प्रशासन की नाकामी और रोडवेज प्रबंधन के नाकारापन के चलते अपने हाथ पीछे खींच लिए है.