ETV Bharat / state

लाखों का राजस्व फिर भी नसीराबाद बस स्टैण्ड की हालत दयनीय, खामियाजा भुगत रहे यात्री - परिवहन विभाग

अजमेर के नसीराबाद बस स्टैण्ड के हालत इन दिनों चरमराई हुई है, मगर फिर भी परिवहन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. कई शिकायत भी किया जा चुका है. वहीं बात करें बस स्टैण्ड से उतरने वाले राजस्व की तो स्टैण्ड से करीब 20 लाख रुपए का राजस्व प्रतिमाह और करीब 2 लाख रुपए का किराया संचालित दुकानों से हासिल होता है, फिर भी बस स्टैण्ड की हालत दयनीय है.

Ajmer news, अजमेर की खबर
नसीराबाद बस स्टैण्ड की हालत चरमराई
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:31 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). राजस्थान की रोडवेज प्रबन्धन की अनदेखी के कारण रोडवेज बस स्टैण्ड का काफी बुरा हाल हो गया है. जिसके कारण बस स्टैण्ड पर सुविधाओं का अभाव होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बस स्टैण्ड के अंदर की सड़क टूटी-फूटी अवस्था में होने के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया है, जबकि रोडवेज प्रशासन को टिकट के रूप में मिलने वाला राजस्व और स्टैण्ड के अन्दर स्थित दुकानों से लाखों रुपए प्रतिमाह किराया मिलता है.

नसीराबाद बस स्टैण्ड की हालत चरमराई

बता दें कि बारिश के दिनों में स्टैण्ड की सड़के खराब होने के कारण इन सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे गड्ढे होने पर वहां मिट्टी डाल दी जाती है, जिससे सड़के उबड़-खाबड़ हो जाती है और फिर वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ऐसा हुआ है कि बूढ़े-बच्चे और गर्भवती महिलाओं को इससे काफी परेशानियां होती है, जिससे गर्भस्थ शिशु की जान भी खतरे में पड़ जाती है.

पढ़ें- अजमेर : मदार टेकरी मेला स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग, लामबंद हुए लोग

वहीं, कई बार रोडवेज प्रबन्धन को शिकायत करने और पूर्व में 'सरकार आपके द्वार' और 'खुला अधिवेशन' में भी मुद्दा उठाए जाने के बावजूद भी कोई सार्थक परिणाम नही निकला. वहीं यात्रियों के आवागमन की बात करे तो रोडवेज को इससे राजस्व के रूप में भारी आय होती है. इसके बावजूद भी प्रबन्धन की अनदेखी के कारण नसीराबाद बस स्टैण्ड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और उसका खामियाजा रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ता है.

नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड़ ने रोष भरे शब्दों में बताया कि नसीराबाद रोडवेज बस स्टैण्ड की सड़क की हालत काफी खराब है, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है. मगर प्रबन्धन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि प्रबन्धन को नसीराबाद स्टैण्ड से करीब 20 लाख रुपए राजस्व प्रतिमाह और करीब 2 लाख रुपए प्रतिमाह अंदर की दुकानों से किराए के रुप में मिलने के बावजूद भी स्टैण्ड की हालत दयनीय है.

पढ़ें- अजमेर : Paytm केवाईसी अपडेट करने का झांसा, खाते से 44 हजार पार

वहीं नसीराबाद रोड बस स्टैण्ड के प्रभारी सांवर लाल चौधरी ने बताया कि बस स्टैण्ड की सड़क टूटी-फूटी है, जिसकी शिकायत से उच्च प्रबन्धन को अवगत करा दिया गया था, जिस पर विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने भी सड़क ठीक करवाने की बात कही थी.

नसीराबाद (अजमेर). राजस्थान की रोडवेज प्रबन्धन की अनदेखी के कारण रोडवेज बस स्टैण्ड का काफी बुरा हाल हो गया है. जिसके कारण बस स्टैण्ड पर सुविधाओं का अभाव होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, बस स्टैण्ड के अंदर की सड़क टूटी-फूटी अवस्था में होने के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया है, जबकि रोडवेज प्रशासन को टिकट के रूप में मिलने वाला राजस्व और स्टैण्ड के अन्दर स्थित दुकानों से लाखों रुपए प्रतिमाह किराया मिलता है.

नसीराबाद बस स्टैण्ड की हालत चरमराई

बता दें कि बारिश के दिनों में स्टैण्ड की सड़के खराब होने के कारण इन सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे गड्ढे होने पर वहां मिट्टी डाल दी जाती है, जिससे सड़के उबड़-खाबड़ हो जाती है और फिर वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ऐसा हुआ है कि बूढ़े-बच्चे और गर्भवती महिलाओं को इससे काफी परेशानियां होती है, जिससे गर्भस्थ शिशु की जान भी खतरे में पड़ जाती है.

पढ़ें- अजमेर : मदार टेकरी मेला स्थल से अतिक्रमण हटाने की मांग, लामबंद हुए लोग

वहीं, कई बार रोडवेज प्रबन्धन को शिकायत करने और पूर्व में 'सरकार आपके द्वार' और 'खुला अधिवेशन' में भी मुद्दा उठाए जाने के बावजूद भी कोई सार्थक परिणाम नही निकला. वहीं यात्रियों के आवागमन की बात करे तो रोडवेज को इससे राजस्व के रूप में भारी आय होती है. इसके बावजूद भी प्रबन्धन की अनदेखी के कारण नसीराबाद बस स्टैण्ड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है और उसका खामियाजा रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ता है.

नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड़ ने रोष भरे शब्दों में बताया कि नसीराबाद रोडवेज बस स्टैण्ड की सड़क की हालत काफी खराब है, जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है. मगर प्रबन्धन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि प्रबन्धन को नसीराबाद स्टैण्ड से करीब 20 लाख रुपए राजस्व प्रतिमाह और करीब 2 लाख रुपए प्रतिमाह अंदर की दुकानों से किराए के रुप में मिलने के बावजूद भी स्टैण्ड की हालत दयनीय है.

पढ़ें- अजमेर : Paytm केवाईसी अपडेट करने का झांसा, खाते से 44 हजार पार

वहीं नसीराबाद रोड बस स्टैण्ड के प्रभारी सांवर लाल चौधरी ने बताया कि बस स्टैण्ड की सड़क टूटी-फूटी है, जिसकी शिकायत से उच्च प्रबन्धन को अवगत करा दिया गया था, जिस पर विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने भी सड़क ठीक करवाने की बात कही थी.

Intro:
नसीराबाद / अजमेर . लाखो रूपये सालाना की आय देने के बावजूद भी रोडवेज प्रबन्धन की अनदेखी कारण रोडवेज बस स्टेण्ड बदहाली का शिकार होता जा रहा हे और बस स्टेण्ड पर सुविधाओ का अभाव होने के कारण यात्रीयो को सर्दी –गर्मी-बरसात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हे वही बस स्टेंड के अंदर की सडक टूटी फूटी अवस्था में होने के कारण पैदल चलना भी दूभर हे जबकि रोडवेज प्रशासन को टिकिट के रूप में मिलने वाला राजस्व व स्टेण्ड के अन्दर स्थित दुकानो से लाखो रूपये सालाना किराया मिलता हे.

अजमेर मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड की सडके टूटी होने के कारण बारिश का पानी भर जाना आम बात हे जबकि सडक पर गड्डे होने व गड्डो पर मिटटी डाल देने से सडक उबड खाबड़ हो गयी जिस पर रोडवेज बसों सहित अंदर आने वाले चोपहिया व दो पहिया वाहन चालको को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हे .

कई मर्तबा तो बुजुर्ग व बच्चे भी सडक टूटी फूटी होने से ठोकर लगने से गिर कर चोटिल हो गये वही गर्भवती महिलाओ को भी रोडवेज बस के माध्यम से आवागमन के लिए बस स्टेंड में अंदर की सडक क्षतिग्रस्त होने में भारी परेशानी होती हे तथा बस में बेठ जाने के बाद भी स्टेंड से बस बाहर जाते समय खड्डों के कारण हिचकोले लगने से गर्भवती महिला एवं गर्भस्थ शिशु की जान पर खतरे के बादल छाये रहते हे .

जबकि प्रति माह प्रबन्धन को राजस्व व स्टेण्ड के अन्दर की दुकानों के किराये से उल्लेखनीय राशी मिलने के बावजूद भी मुलभुत सुविधाओ का अभाव हे जबकि कई मर्तबा रोडवेज प्रबन्धन को शिकायत करने तथा पूर्व में “सरकार आपके द्वार” व “खुला अधिवेशन “ में भी मुद्दा उठाये जाने के बावजूद भी कोई सार्थक परिणाम नही निकला.

बस स्टेण्ड की सडक पूर्णतया टूटी फूटी होने के कारण यात्रियों को पैदल आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हे वही भी बारिश आने पर स्टेण्ड में पानी भर जाता हे वही मोजूद शेड में भी यात्रियों के बेठने की माकूल व्यवस्था नही हे जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हे.

जबकि रोडवेज बस के माध्यम से रोजाना सेकड़ो की तादाद में यात्रियों का आवागमन होता हे और उससे रोडवेज को राजस्व के रूप में भारी आय होती हे उसके बावजूद भी प्रबन्धन की अनदेखी के कारण नसीराबाद बस स्टेण्ड अपनी दुर्दशा पर आसू बहा रहा हे और उसका खामियाजा रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों को उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता हे.


नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड ने रोष भरे शब्दों में बताया की नसीराबाद रोडवेज बस स्टेंड की सडक की हालत काफी ख़राब हे जिसकी शिकायत कई बार की गयी हे मगर प्रबन्धन ध्यान नहीं दे रहा हे जबकि प्रबन्धन को नसीराबाद स्टेंड से करीब 20 लाख रूपये राजस्व प्रतिमाह व करीब 2 लाख रूपये प्रतिमाह अंदर की दुकानों से किराये के रूप में मिलने के बावजूद भी स्टेंड की हालत दयनीय हे जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता हे .

नसीराबाद रोड बस स्टेण्ड प्रभारी सांवर लाल चोधरी ने बताया की बस स्टेंड की सडक टूटी फूटी हे जिसकी शिकायत से उच्च प्रबन्धन को अवगत करा दिया गया तथा विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने भी सडक ठीक करवाने की बात कही थी .

बाईट_अजय गोड_नगर कांग्रेस अध्यक्ष नसीराबाद

बाईट_सांवरलाल चोधरी
प्रभारी_रोडवेज_बस_स्टेंड_नसीराबाद

Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबाद
9414379851Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.