ETV Bharat / state

नसीराबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नहीं बदलेगी खंडित प्रतिमा, तोड़े गए सिर को ही पुनः स्थापित करवायेगी छावनी परिषद

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:13 PM IST

दिवली की रात जब समूचा देश जश्न मना रहा था. इस दौरान देर रात शराब के नशे में धुत होकर कुछ युवकों ने इस प्रतिमा का अपमान करते हुए इसे तोड़ दिया था. इस प्रतिमा को बदलने के बजाए इसके टूटे हुए सिर को शहर की छावनी परिषद ठीक करवाएगी. इसका निर्णय परिषद के सभागार में तय किया गया.

नसीराबाद अजमेर न्यूज, महात्मा गांधी प्रतिमा संबधी न्यूज, ajmer news, naseerabad ajmer news

नसीराबाद (अजमेर). 28 अक्टूम्बर को दिवाली की देर रात कस्बे के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को कुछ युवको ने पत्थर से तोड़ दिया था. इसे छावनी परिषद फिर से स्थापित करवायेगी. यह प्रस्ताव गुरुवार को छावनी परिषद सभागार में तय किया गया.

नहीं बदली जाएगी महात्मा गांधी की खंडित प्रतिमा

बैठक के बाद ईओ अरविन्द नेमा ने बताया की इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर साधारण सभा में तय किया गया है कि शीघ्र ही टूटे सिर को प्रतिमा पर पुनः स्थापित किया जायेगा और उसको वही स्वरूप दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त और कोई भी टूट फुट हुई हो और प्रतिमा खंडित हुई हो, उसको भी सुधार कार्य छावनी परिषद करेगा. यदि इस बीच कोई भामाशाह या कोई संस्था आकर गांधी जी की प्रतिमा के लिए डोनेट करना चाहता है तो परिषद इसे सहर्ष स्वीकार करेगी.

पढ़ें- जयपुर: बांसखोह को ग्राम पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

छावनी बोर्ड अध्यक्ष और सेना स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राजीव चौहान की अध्यक्षता, एसडीएम राकेश गुप्ता, सेना के मनोनीत सदस्य कर्नल जे के मेनन, गेरीसन इंजीनियर आलिफ मंसूर, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन योगेश सोनी और ईओ अरविन्द नेमा सहित सेना के मनोनीत सदस्यों और कस्बे के पार्षदों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

नसीराबाद (अजमेर). 28 अक्टूम्बर को दिवाली की देर रात कस्बे के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को कुछ युवको ने पत्थर से तोड़ दिया था. इसे छावनी परिषद फिर से स्थापित करवायेगी. यह प्रस्ताव गुरुवार को छावनी परिषद सभागार में तय किया गया.

नहीं बदली जाएगी महात्मा गांधी की खंडित प्रतिमा

बैठक के बाद ईओ अरविन्द नेमा ने बताया की इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर साधारण सभा में तय किया गया है कि शीघ्र ही टूटे सिर को प्रतिमा पर पुनः स्थापित किया जायेगा और उसको वही स्वरूप दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त और कोई भी टूट फुट हुई हो और प्रतिमा खंडित हुई हो, उसको भी सुधार कार्य छावनी परिषद करेगा. यदि इस बीच कोई भामाशाह या कोई संस्था आकर गांधी जी की प्रतिमा के लिए डोनेट करना चाहता है तो परिषद इसे सहर्ष स्वीकार करेगी.

पढ़ें- जयपुर: बांसखोह को ग्राम पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया एसडीएम कार्यालय का घेराव

छावनी बोर्ड अध्यक्ष और सेना स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राजीव चौहान की अध्यक्षता, एसडीएम राकेश गुप्ता, सेना के मनोनीत सदस्य कर्नल जे के मेनन, गेरीसन इंजीनियर आलिफ मंसूर, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन योगेश सोनी और ईओ अरविन्द नेमा सहित सेना के मनोनीत सदस्यों और कस्बे के पार्षदों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.

Intro:राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की नही बदलेगी खंडित प्रतिमा –

तोड़े गये सिर को ही पुनः स्थापित करवायेगी नसीराबाद छावनी परिषद –

नसीराबाद ( अजमेर ) 28 अक्टूम्बर को दीवाली की देर रात कस्बे के गाँधी चोक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा का समाज कंटक युवको द्वारा पत्थर से तोड़े गये सिर को छावनी परिषद पुनः स्थापित करवायेगी . यह प्रस्ताव आज 31 अक्टूम्बर गुरुवार को छावनी परिषद सभागार में आयोजित छावनी बोर्ड अध्यक्ष व सेना स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राजीव चोहान की अध्यक्षता व एस डी एम राकेश गुप्ता , सेना के मनोनीत सदस्य कर्नल जे के मेनन , गेरीसन इंजीनियर आलिफ मंसूर , विधायक रामस्वरूप लाम्बा , सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन योगेश सोनी व ई ओ अरविन्द नेमा सहित सेना के मनोनीत सदस्य व कस्बे के पार्षदों की बैठक में तय किया गया .

बैठक के बाद ई ओ अरविन्द नेमा ने बताया की इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर साधारण सभा में तय किया गया हे की शीघ्र ही टूटे सिर को प्रतिमा पर पुनः स्थापित किया जायेगा और उसको वही स्वरूप दिया जायेगा जेसे प्रतिमा पूर्व में थी इसके अतिरिक्त और कोई भी टूट फुट हुई हो और प्रतिमा खंडित हुई हो उसको भी सुधार कार्य छावनी परिषद द्वारा किया जायेगा यह निर्णय साधारण सभा में पारित हुआ हे यदि इस बीच कोई भामाशाह या कोई संस्था आकर गाँधी जी की प्रतिमा को डोनेट करना चाहता हे तो परिषद इसे सहर्ष स्वीकार करेगी .

हालाकि घटना के बाद 29 अक्टूम्बर को सिटी थाना में आयोजित एस डी एम राकेश गुप्ता की अध्यक्षता व डिप्टी बृज मोहन असवाल , सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत , सदर थाना सी आई केलाश विश्नोई , छावनी परिषद सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन योगेश सोनी , पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर , नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोड सहित कस्बे के गणमान्य नागरिको की मोजुदगी में आयोजित बैठक में सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन योगेश सोनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सिर तोड़े जाने के बाद खंडित प्रतिमा के स्थान पर छावनी परिषद के माध्यम से नई प्रतिमा बनवा लगवाये जाने का भरोसा दिलाया था .
ज्ञात रहे की गत 28 अक्टूम्बर को जब समूचा देश दीवाली बना रहा था इस दोरान देर रात सोशल मिडिया के भ्रामक तथ्यों के भ्रम के घोड़े पर सवार कस्बे के समाज कंटक युवक कस्बे के खाटा ओली मोहल्ला निवासी विजय चोधरी उर्फ़ रिंकू व मिशन कम्पाउंड निवासी यश राबी ने शराब के नशे में धुत्त होकर गाँधी चोक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की वर्षो पुरानी स्थापित प्रतिमा का पत्थर से सिर तोड़ साथ ले गये और कस्बे के फ्रामजी चोक के निकट स्थित लाल डिग्गी तालाब में फेंक दिया जिसको की दोनों युवको की निशादेही पर सिटी थाना पुलिस ने 30 अक्टूम्बर मंगलवार को बरामद किया था .

बाइट-छावनी परिषद ई ओ अरविन्द नेमाBody:बाइट-छावनी परिषद ई ओ अरविन्द नेमाConclusion:सवांददाता
अतुल सेठी
नसीराबाद
मो-9660079851
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.