नसीराबाद (अजमेर). 28 अक्टूम्बर को दिवाली की देर रात कस्बे के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को कुछ युवको ने पत्थर से तोड़ दिया था. इसे छावनी परिषद फिर से स्थापित करवायेगी. यह प्रस्ताव गुरुवार को छावनी परिषद सभागार में तय किया गया.
बैठक के बाद ईओ अरविन्द नेमा ने बताया की इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर साधारण सभा में तय किया गया है कि शीघ्र ही टूटे सिर को प्रतिमा पर पुनः स्थापित किया जायेगा और उसको वही स्वरूप दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त और कोई भी टूट फुट हुई हो और प्रतिमा खंडित हुई हो, उसको भी सुधार कार्य छावनी परिषद करेगा. यदि इस बीच कोई भामाशाह या कोई संस्था आकर गांधी जी की प्रतिमा के लिए डोनेट करना चाहता है तो परिषद इसे सहर्ष स्वीकार करेगी.
छावनी बोर्ड अध्यक्ष और सेना स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर राजीव चौहान की अध्यक्षता, एसडीएम राकेश गुप्ता, सेना के मनोनीत सदस्य कर्नल जे के मेनन, गेरीसन इंजीनियर आलिफ मंसूर, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, सिविल एरिया कमेटी चेयरमेन योगेश सोनी और ईओ अरविन्द नेमा सहित सेना के मनोनीत सदस्यों और कस्बे के पार्षदों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.