ETV Bharat / state

अजमेर: दो बच्चों के साथ कुएं में मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में रविवार देर रात एक विवाहता ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:21 PM IST

कुएं में तैरता मिला विवाहिता का शव, Married woman body found floating in a well

भिनाय (अजमेर). जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में रविवार देर रात एक विवाहता ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, बताया जा रहा है कि विवाहिता की सूरजपुरा गांव में दूसरी शादी की गई थी. रविवार शाम को विवाहिता बिना बताए बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी.

कुएं में बच्चों के साथ मिला विवाहिता का शव

जब ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो तीनों के शव कुएं के अंदर तैरते हुए मिले. ग्रामीणों की सूचना पर भियान पुलिस मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को कुएंं के बाहर निकाल कर भिनाय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार मृतक विवाहिता का नाम लाली और दोनों बच्चों के नाम अंजली और लक्की है.

पढ़ें-स्पेशल: बिजली कटौती 'धरती पुत्रों' के माथे पर ला रही चिंता की लकीरें, जब सुनाया...

वहीं, सोमवार सुबह जब पीक्षर पक्ष को घटना का पता चला तो वो लोग भी अस्पताल पहुंचे. जहां पीहर पक्ष ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करवाने पर अड़ गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच भिनाय उपखंड अधिकारी संजू मीणा कर रही हैं.

भिनाय (अजमेर). जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में रविवार देर रात एक विवाहता ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, बताया जा रहा है कि विवाहिता की सूरजपुरा गांव में दूसरी शादी की गई थी. रविवार शाम को विवाहिता बिना बताए बच्चों को लेकर घर से निकल गई थी.

कुएं में बच्चों के साथ मिला विवाहिता का शव

जब ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो तीनों के शव कुएं के अंदर तैरते हुए मिले. ग्रामीणों की सूचना पर भियान पुलिस मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव को कुएंं के बाहर निकाल कर भिनाय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार मृतक विवाहिता का नाम लाली और दोनों बच्चों के नाम अंजली और लक्की है.

पढ़ें-स्पेशल: बिजली कटौती 'धरती पुत्रों' के माथे पर ला रही चिंता की लकीरें, जब सुनाया...

वहीं, सोमवार सुबह जब पीक्षर पक्ष को घटना का पता चला तो वो लोग भी अस्पताल पहुंचे. जहां पीहर पक्ष ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करवाने पर अड़ गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच भिनाय उपखंड अधिकारी संजू मीणा कर रही हैं.

Intro:भिनाय (अजमेर)

भिनाय थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गाव में देर रात कुए में गिरकर एक विवाहिता ने अपने दो बच्चो के साथ जीवनलीला समाप्त कर ली

घटना देर रात भिनाय के सूरजपुरा गाव की है जहाँ एक विवाहिता अपने दो मासूम बच्चे के साथ कुए में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा के विवाहिता का नाता प्रथा के जरिये दूसरी शादी सूरजपुरा गाव में की गई...जब व शाम को विवाहिता अपने घर से बिना बताए निकल गई परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी नही मिली तो ससुराल पक्ष के लोगो ने उसकी तलाश की तो कुए में तीनों शव पानी मे तैरते मिले ग्रामीणो की सूचना पर भिनाय पुलिस मौके पर पहुची जँहा ग्रामीण के मदद से तीनों शवो को बाहर निकलवा कर भिनाय असप्ताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए मृतक विवाहिता का नाम लाली व दो मासूम के नाम अंजली व लक्की थे...सुबह जब पीहर पक्ष को पता चला तो पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहचे ओर ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज करने पर अड़ गए फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया विवाहिता की शादी को अभी पांच साल ही हुए जिसको लेकर भिनाय उपखण्ड़ अधिकारी संजू मीणा मामले की जांच कर रहे है

बाईट -संजू मीणा-उपखण्ड अधिकारी
Body:सवांददाता
प्रवीन धोधावत
भिनाय (अजमेर)Conclusion:मो-9829633730
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.