ETV Bharat / state

अजमेर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता, 350 खिलाड़ी ले रहे भाग - टेबल टेनिस प्रतियोगिता 9 से 11 सितंबर तक

अजमेर में राज्य स्तरीय तीन दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 9 से 11 सितंबर तक आयोजित होगी. इसमें 350 खिलाड़ी भाग लेंगे.

Table Tennis tournament from 9 to 11 Sept
अजमेर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 11:02 PM IST

टेबल टेनिस प्रतियोगिता 9 से 11 सितंबर तक

अजमेर. टेबल टेनिस खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहे मूलचंद चौहान की स्मृति में अजमेर के माली समाज ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन रखा है. प्रतियोगिता 9 से 11 सितंबर तक आयोजित होगी.

अजमेर में मूलचंद चौहान मेमोरियल थर्ड राजस्थान रैंकिंग मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजन 9 से 11 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है. साथ ही द्वितीय राजस्थान रैंकिंग मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भी साथ में आयोजन हो रहा है. अजमेर पटेल मैदान में इनडोर स्टेडियम में शनिवार को प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 350 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे. इन खिलाड़ियों में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भी आए है.

पढ़ें: अजमेर: 65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2020 में यूथ आयु वर्ग के हुए रोचक मुकाबले...

प्रतियोगिता के आयोजन समिति के पदाधिकारी रणजीत मलिक ने बताया कि प्रथम और द्वितीय विजेताओं को नगद पुरस्कार मिलेगा. इसमें विभिन्न आयु वर्ग की और बॉयज और गर्ल्स की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी. 11 सितंबर को मूलचंद चौहान की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

पढ़ें: राष्ट्रीय टेटे अभ्यास शिविर 28 अक्टूबर से आठ दिसंबर तक सोनीपत में: SAI

इन आयु वर्ग में होगी प्रतियोगिताएं: थर्ड राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023 में कुल 12 केटेगरी है. इनमें 11, 13, 14, 17, 19 आयु और सीनियर में बॉयज और गर्ल्स की अलग-अलग टीमों के मुकाबले हो रहे है. इसके अलावा द्वितीय राजस्थान मास्टर्स रैंकिंग टूर्नामेंट 2023 में 40, 50, 60, 65, 70 आयु वर्ग में सिंगल, डबल्स, मिक्स्ड डबल्स में महिला और पुरुष के वर्ग में प्रतियोगिताएं हो रही है.

पढ़ें: अजमेर : टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, 250 खिलाड़ी लेंगे भाग

मूल चंद चौहान की जीवनी पर एक नजर: 25 वर्ष की आयु में जिला स्तरीय टेबल टेनिस संगठन में सचिव रहे मूलचंद चौहान ने टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं. चौहान के प्रयास से ही अजमेर में पटेल मैदान स्थित मूलचंद चौहान इंदौर स्टेडियम का निर्माण हो पाया. अजमेर के मूलचंद चौहान 30 वर्ष तक भारतीय टेबल टेनिस एसोसिएशन में जनरल सेक्रेटरी, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष और इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट के अलावा इंडियन ओलंपिक के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे है. 11 सितंबर, 2009 को कैंसर से मूलचंद चौहान का निधन हो गया था.

टेबल टेनिस प्रतियोगिता 9 से 11 सितंबर तक

अजमेर. टेबल टेनिस खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहे मूलचंद चौहान की स्मृति में अजमेर के माली समाज ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन रखा है. प्रतियोगिता 9 से 11 सितंबर तक आयोजित होगी.

अजमेर में मूलचंद चौहान मेमोरियल थर्ड राजस्थान रैंकिंग मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजन 9 से 11 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है. साथ ही द्वितीय राजस्थान रैंकिंग मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भी साथ में आयोजन हो रहा है. अजमेर पटेल मैदान में इनडोर स्टेडियम में शनिवार को प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 350 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे. इन खिलाड़ियों में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है. प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भी आए है.

पढ़ें: अजमेर: 65वीं राजस्थान राज्य टेबिल टेनिस प्रतियोगिता-2020 में यूथ आयु वर्ग के हुए रोचक मुकाबले...

प्रतियोगिता के आयोजन समिति के पदाधिकारी रणजीत मलिक ने बताया कि प्रथम और द्वितीय विजेताओं को नगद पुरस्कार मिलेगा. इसमें विभिन्न आयु वर्ग की और बॉयज और गर्ल्स की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी. 11 सितंबर को मूलचंद चौहान की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

पढ़ें: राष्ट्रीय टेटे अभ्यास शिविर 28 अक्टूबर से आठ दिसंबर तक सोनीपत में: SAI

इन आयु वर्ग में होगी प्रतियोगिताएं: थर्ड राजस्थान रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023 में कुल 12 केटेगरी है. इनमें 11, 13, 14, 17, 19 आयु और सीनियर में बॉयज और गर्ल्स की अलग-अलग टीमों के मुकाबले हो रहे है. इसके अलावा द्वितीय राजस्थान मास्टर्स रैंकिंग टूर्नामेंट 2023 में 40, 50, 60, 65, 70 आयु वर्ग में सिंगल, डबल्स, मिक्स्ड डबल्स में महिला और पुरुष के वर्ग में प्रतियोगिताएं हो रही है.

पढ़ें: अजमेर : टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, 250 खिलाड़ी लेंगे भाग

मूल चंद चौहान की जीवनी पर एक नजर: 25 वर्ष की आयु में जिला स्तरीय टेबल टेनिस संगठन में सचिव रहे मूलचंद चौहान ने टेबल टेनिस खेल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं. चौहान के प्रयास से ही अजमेर में पटेल मैदान स्थित मूलचंद चौहान इंदौर स्टेडियम का निर्माण हो पाया. अजमेर के मूलचंद चौहान 30 वर्ष तक भारतीय टेबल टेनिस एसोसिएशन में जनरल सेक्रेटरी, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष और इंटरनेशनल टेबल टेनिस फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट के अलावा इंडियन ओलंपिक के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे है. 11 सितंबर, 2009 को कैंसर से मूलचंद चौहान का निधन हो गया था.

Last Updated : Sep 9, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.