केकड़ी (अजमेर). राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है. गुरुवार को नामाकंन के दिन ABVP-NSUI प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन भरा है. सुबह नामाकंन से पहले एबीपीवी, एनएसयूआई सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने शहर में जूलुस निकाला.
इस दौरान छात्र संगठनों मे शक्ति प्रदर्शन की होड़ देखी गई. एबीवीपी और एनएसयूआई सहित निर्दलीय प्रत्याशी ने बड़े काफिलों के साथ अपना जुलूस निकाला. जूलुस में छात्र ढ़ोल ढ़माको की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे. नामांकन के समय सबसे पहले एनएसयूआई के लेखराज चैधरी ने अपना नामाकंन दाखिल किया. इसके बाद निर्दलीय नंदलाल खटीक व एबीवीपी के महेन्द्र चैधरी ने नामाकंन दाखिल किया.
महाविधालय प्रशासन ने इसके बाद सभी प्रत्याशियों के नामाकंन फॉर्म की जांच की. इस दौरान महाविद्यालय में छात्रों की भारी भीड़ लग गई. जिससे महाविधालय में गहमागहमी का माहौल हो गया. छात्र अपने समर्थकों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे तो माहौल गरमा गया. पुलिस ने छात्रों को अलग-अगल कर माहौल को शांत किया. छात्र संघ प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन दाखिल करने के बाद मतदाताओं से मनुहार करने के लिए गांवो की और रवाना हो गए. इस मौके पर थानाप्रभारी राजेन्द्र गोदारा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे.
इन्होने किया नामाकंन दाखिल
राजकीय महाविधालय में एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए महेन्द्र कुमार चैधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए जगदीश प्रसाद मीणा, महासचिव पद के लिए सीताराम सैनी व संयुक्त सचिव पद के लिए रचना बैरवा व एनएसयुआई से अध्यक्ष पद के लिए लेखराज चैधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए नितेश कुमार बैरवा, महासचिव पद के लिए वेद प्रकाश बलाई, संयुक्त सचिव पद के लिए जागृति शर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अध्यक्ष पद पर नंदलाल खटीक, उपाध्यक्ष पद के लिए नदीम अख्तर, महासचिव पद के लिए अजय देव रैगर ने अपना नामाकंन दाखिल किया है.
लिंगदोह कमेटी की उड़ाई धज्जियां
दोनो संगठनों की और से नामाकंन के दौरान लिंगदोह कमेटी की धज्जियां उड़ाई गई. नामाकंन के दौरान बड़ा गाड़ियों का काफिला व प्रत्याशी के पर्चे लिंगदोह कमेटी की और से बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
निर्दलीय ने बढ़ाई एनएसयुआई की मुसीबत
राजकीय महाविधालय में एनएसयुआई से लेखराज चैधरी को टिकट देने के बाद नाराज हुए नंदलाल खटीक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा भरा है. इससे मुकाबला त्रिकोणीय होने से एनएसयुआई के लिए मुसीबत पैदा हो गई है. वहीं एबीवीपी के लिए फायदा होने की संभावना है. उधर नंदलाल खटीक के निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में नामाकंन भरने पर एनएसयुआई पदाधिकारी सहित कांग्रेस पार्टी की और से नंदलाल खटीक को नामाकंन उठाने के लिए समझाईश कर रही है.
पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: क्या जयपुर को विकास और विरासत के नाम पर मिलेंगे 2 मेयर
शुक्रवार हो सकेगी नाम वापसी
राजकीय महाविद्यालय में नामांकन सूची का प्रकाशन, नाम वापसी, अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन शुक्रवार को होगा. इसके बाद 27 अगस्त को छात्रसंघ के लिए मतदान होगा. इसके अगले दिन 28 अगस्त को चुनाव परिणामों की घोषणा और विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाएगी.