अजमेर. राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में मदन की धीमी रफ्तार ने उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दरअसल, यहां भी परीक्षा परिणाम देरी से आने के बाद छात्राओं को परिचय पत्र वितरित किए गए. वहीं चुनाव से ठीक पहले 3 दिन की छुट्टियां आने पर गांव देहात से आने वाली छात्राओं ने चुनाव को लेकर कोई रुचि नहीं ली. वह परिचय पत्र लेने भी नहीं आई.
ईटीवी भारत से बातचीत में एबीवीपी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार कांता जाखड़ और निर्दलीय प्रत्याशी मंजू रावत दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. वहीं पुरानी समस्याओं को हाल करने का वादा दोनों ही छात्राओं से कर रही हैं. कांता जाखड़ खेल से जुड़ी हुई है. इसलिए कॉलेज में खेल मैदान और खेल से जुड़ी सुविधाओं को मुहैया करवाने की बात कर रही है.
यह भी पढ़ेंः अजमेर सम्राट राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की मतदान प्रक्रिया शुरू
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मंजू रावत ने आम छात्राओं का मुद्दा उठाया है. रावत का कहना है कि कॉलेज में छात्राओं के लिए बनाए गए टॉयलेट की हालत बद से बदतर है. गंदगी और टॉयलेट की जर्जर अवस्था की वजह से छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इसलिए यदि वह जीती तो पहली प्राथमिकता कॉलेज के टॉयलेट को दुरुस्त कराने की होगी.