केकड़ी (अजमेर). कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लागू है. शादी समारोह पर 31 मई तक पाबंदी है. पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को गाइडलाइन की पालना के लिए समझाइश की जा रही है. लेकिन कई लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं. उल्टे वो पुलिस पर ही हमला कर रहे हैं. ऐसा ही मामला सामने आया अजमेर के सावर थाना इलाके में. जहां एक शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था. और जब पुलिस समझाने गई तो लोगों ने हमला बोल दिया.
क्या है पूरा मामला
सावर थाना इलाके के कुशायता का झोंपड़ा गांव में बागरिया समाज में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. गांव में डीजे बजाकर बिंदौरी निकाली जा रही थी. बिंदौरी में सैंकड़ों की तादाद में गांव के लोग शामिल थे. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन बिंदौरी में शामिल लोगों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
पढे़ं: कोरोना पॉजिटिव मकान मालिक को होना पड़ा क्वारेंटाइन, पीछे से घर पर चोरों ने बोला धावा
हमले में बीएलओ गिरिराज मीणा की बाइक और सावर पुलिस थाने की एक जीप क्षतिग्रस्त हो गई. पंचायत कार्मिक रमेश खारोल और बीएलओ गिरिराज मीणा को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के आरोप में दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सरकार की गाइडलाइन क्या कहती है
राजस्थान में 31 मई तक शादी समारोह जैसे- बिंदौरी, बारात, सामूहिक भोज और निकासी पर रोक है. केवल घर और कोर्ट मैरिज की ही अनुमति है. जिसमें अधिकतम 11 लोग शामिल हो सकते हैं. इसकी पूर्व सूचना भी Covidinfo.rajasthan.gov.in पोर्टल पर देना अनिवार्य है. प्रशासन ने बैंड-बाजे, हलवाई, टेन्ट या इस प्रकार के अन्य किसी भी व्यक्ति के सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी है. साथ ही मैरिज गार्डन, मैरिज हाॅल और होटल परिसरों में भी शादियों पर रोक है.