अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को सांख्यिकी अधिकारी आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) संवीक्षा परीक्षा 2021 का परिणाम जारी किया गया. अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इन पदों के लिए 27 फरवरी से 2 मार्च 2023 तक साक्षात्कार का आयोजन किया गया था. इसमें 86 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल किया गया था. साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियम के अनुसार 42 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है. बता दें कि आयोग की ओर से 43 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2021 में भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था. इसके बाद आयोग ने 18 दिसंबर, 2021 को संवीक्षा परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर 45 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. इसमें कुल 12 हजार 111 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. 4453 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 36.77 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे.
इस माह यह होगी परीक्षा और इन्टरव्यू:
- आरपीएससी में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के चरणबद्ध साक्षात्कार जारी हैं. तीन चरण के साक्षात्कार हो चुके हैं. चौथे चरण का आयोजन 13 से 17 मार्च तक किया जाएगा.
- सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) 2021 के पदों के लिए 14 मार्च को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे.
- सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) के 15 विषयों के पदों के लिए 8 से 10 मार्च को काउंसलिंग होगी.
- ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) परीक्षा 2022 का आयोजन 19 मार्च को होगा.