ETV Bharat / state

अजमेर का मास्टर प्लान 2013-2033 मंजूर, सड़क की 80 फीट चौड़ाई तो कर सकेंगे व्यावसायिक उपयोग - Ajmer Ajmer Master Development Plan new format

राजस्थान के अजमेर जिले में विकास प्राधिकरण की आयोजित बोर्ड बैठक हुई जिसमें अजमेर मास्टर डेवलपमेंट प्लान नवीन प्रारूप 2013-2033 को स्वीकृति प्रदान की गई. यह बैठक प्राधिकरण के आयुक्त श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त और जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान में 80 फीट और उससे अधिक चौड़ी सड़कों पर मिश्रित भू-उपयोग प्रस्तावित किया गया है।

राजस्थान समाचार, rajsthan news, अजमेर समाचार, ajmer news
अजमेर में मास्टर प्लान की मिली मंजूरी, 80 फीट चौड़ाई सड़क की कुछ यूं कर सकेंगे आवासीय और व्यावसायिक उपयोग
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:55 AM IST

अजमेर. जिले में विकास प्राधिकरण की सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में अजमेर मास्टर डेवलपमेंट प्लान नवीन प्रारूप 2013-2033 को स्वीकृति प्रदान की गई. यह बैठक प्राधिकरण के आयुक्त श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

अजमेर में मास्टर प्लान की मिली मंजूरी, 80 फीट चौड़ाई सड़क की कुछ यूं कर सकेंगे आवासीय और व्यावसायिक उपयोग

इस दौरान अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त और जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान में 80 फीट और उससे अधिक चौड़ी सडकों पर मिश्रित भू-उपयोग प्रस्तावित किया गया है. इसके तहत सड़क की चौडाई के डेढ़ गुना गहराई तक आवासीय वाणिज्यिक और संस्थानिक भू-उपयोग अनुज्ञेय है. मास्टर प्लान प्रस्ताव में डेवलपमेंट प्रमोशन्स एण्ड कंट्रोल रेग्यूलेशन डीपीसीआर का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है.

इसके अन्तर्गत सड़क की चौड़ाई के अनुसार विभिन्न भूउपयोग अनुज्ञेय किए जा सकेंगे. इससे भूमि संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में सरलता आ जाएगी. इसके साथ ही मास्टर प्लान के प्रस्तावों में विभिन्न स्थलों पर विशेष प्रकार की टाउनशिप अथवा सिटी प्रस्तावित की गई है. इनमें फेस्टिवल सिटी और पर्यटन सिटी, कॉरपोरेट पार्क, स्पोर्टस सिटी, नोलेज सिटी, ट्रांसपोर्ट हब और ऑटो मोबाईल हब शामिल है. मास्टर प्लान 2013-2033 के नवीन प्रारूप पर आपत्ति और सुझाव आमंत्रित करने के लिए 8 सितम्बर को नोटिस के जरिए आम सूचना जारी की गई. इसके बाद निर्धारित एक माह की अवधि के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण प्रांगण में प्लान प्रदर्शित किया गया.

पढ़े. IPS के बाद अब आरपीएस अधिकारियों के तबदाले, 103 की सूची जारी

इस मास्टर प्लान पर आपत्ति और सुझाव प्रस्तुत करने के लिए कोविड महामारी के चलते ऑनलाईन आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए गए. इस मास्टर प्लान पर 725 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए. इन आपत्तियों और सुझावों की समेकित करने पर 275 आपत्तियां और सुझाव बने. इन 725 में से लगभग 217 सामान्य प्रकृति के आपत्ति और सुझाव रहे. इन समस्त प्रकरणों को मास्टर प्लान पर चिन्हित कर अंकित किया गया और आवश्यकता के अनुसार स्थल निरीक्षण किया गया. वहीं 2013 में अजमेर विकास प्राधिकरण अधिनियम के तहत नगर विकास न्यास अजमेर के स्थान पर अजमेर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया.

इसके साथ ही क्षेत्र में 118 गांवो को सम्मिलित किया गया है. इसमें किशनगढ़ मास्टर प्लान 2031 के अधिसूचित 25 गांव और पुष्कर मास्टर प्लान 2031 के अधिसूचित 15 गांव सम्मिलित है. इस प्रकार से इन 40 गावों को छोड़ते हुए शेष 78 गांवों के क्षेत्र के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण अधिनियम के तहत अजमेर मास्टर डवलपमेन्ट प्लान 2013-2033 प्रारूप मास्टर प्लान तैयार किया गया.

पढ़े. बड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची

इस प्रारूप मास्टर प्लान को अजमेर विकास प्राधिकरण अधिनियम के तहत अधिसूचना द्वारा 17 दिसम्बर 2013 से 20 जनवरी 2014 तक आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए जाने के लिए प्रदर्शित किया गया. इस मास्टर प्लान प्रारूप पर कुल 173 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए. इसके पश्चात् अजमेर मास्टर डवलपमेंट 2033 प्रारूप पर पुनः 12 मार्च 2018 को नियमानुसार एक माह की अवधि के लिए प्रदर्शित कर, आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए गए. इस बार 150 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए. दोनों बार मास्टर प्लान पर प्राप्त कुल आपत्तियों और सुझावों की संख्या 323 हो गयी.

यह भी पढ़े. प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन

राज्य सरकार द्वारा 28 नवम्बर 2019 को आदेश जारी कर अजमेर शहर के प्रारूप मास्टर प्लान 2033 के संबंध में प्राप्त आपत्ति और सुझाव रिपोर्ट तथा कमिटमेंटस आदि को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में वांछित संशोधनों को पूर्व मास्टर प्लान में सम्मिलित कर नवीन प्रारूप मास्टर प्लान तैयार किए जाने के लिए अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक पश्चिम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया. जिसमें इस समिति की आठ बैठकें आयोजित की गयी. समिति द्वारा 31 जुलाई 2020 को इस अनुशंषा के साथ मास्टर प्लान को प्राधिकरण में भिजवाया कि अजमेर मास्टर प्लान 2033 प्रारूप को अंतिम रूप देकर अनुमोदन की कार्रवाई की जानी है. बता दें कि सोमवार की बोर्ड की बैठक में इस मास्टर प्लान को स्वीकृत किया गया.

अजमेर. जिले में विकास प्राधिकरण की सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में अजमेर मास्टर डेवलपमेंट प्लान नवीन प्रारूप 2013-2033 को स्वीकृति प्रदान की गई. यह बैठक प्राधिकरण के आयुक्त श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

अजमेर में मास्टर प्लान की मिली मंजूरी, 80 फीट चौड़ाई सड़क की कुछ यूं कर सकेंगे आवासीय और व्यावसायिक उपयोग

इस दौरान अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त और जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मास्टर प्लान में 80 फीट और उससे अधिक चौड़ी सडकों पर मिश्रित भू-उपयोग प्रस्तावित किया गया है. इसके तहत सड़क की चौडाई के डेढ़ गुना गहराई तक आवासीय वाणिज्यिक और संस्थानिक भू-उपयोग अनुज्ञेय है. मास्टर प्लान प्रस्ताव में डेवलपमेंट प्रमोशन्स एण्ड कंट्रोल रेग्यूलेशन डीपीसीआर का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है.

इसके अन्तर्गत सड़क की चौड़ाई के अनुसार विभिन्न भूउपयोग अनुज्ञेय किए जा सकेंगे. इससे भूमि संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में सरलता आ जाएगी. इसके साथ ही मास्टर प्लान के प्रस्तावों में विभिन्न स्थलों पर विशेष प्रकार की टाउनशिप अथवा सिटी प्रस्तावित की गई है. इनमें फेस्टिवल सिटी और पर्यटन सिटी, कॉरपोरेट पार्क, स्पोर्टस सिटी, नोलेज सिटी, ट्रांसपोर्ट हब और ऑटो मोबाईल हब शामिल है. मास्टर प्लान 2013-2033 के नवीन प्रारूप पर आपत्ति और सुझाव आमंत्रित करने के लिए 8 सितम्बर को नोटिस के जरिए आम सूचना जारी की गई. इसके बाद निर्धारित एक माह की अवधि के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण प्रांगण में प्लान प्रदर्शित किया गया.

पढ़े. IPS के बाद अब आरपीएस अधिकारियों के तबदाले, 103 की सूची जारी

इस मास्टर प्लान पर आपत्ति और सुझाव प्रस्तुत करने के लिए कोविड महामारी के चलते ऑनलाईन आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए गए. इस मास्टर प्लान पर 725 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए. इन आपत्तियों और सुझावों की समेकित करने पर 275 आपत्तियां और सुझाव बने. इन 725 में से लगभग 217 सामान्य प्रकृति के आपत्ति और सुझाव रहे. इन समस्त प्रकरणों को मास्टर प्लान पर चिन्हित कर अंकित किया गया और आवश्यकता के अनुसार स्थल निरीक्षण किया गया. वहीं 2013 में अजमेर विकास प्राधिकरण अधिनियम के तहत नगर विकास न्यास अजमेर के स्थान पर अजमेर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया.

इसके साथ ही क्षेत्र में 118 गांवो को सम्मिलित किया गया है. इसमें किशनगढ़ मास्टर प्लान 2031 के अधिसूचित 25 गांव और पुष्कर मास्टर प्लान 2031 के अधिसूचित 15 गांव सम्मिलित है. इस प्रकार से इन 40 गावों को छोड़ते हुए शेष 78 गांवों के क्षेत्र के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण अधिनियम के तहत अजमेर मास्टर डवलपमेन्ट प्लान 2013-2033 प्रारूप मास्टर प्लान तैयार किया गया.

पढ़े. बड़ा फेरबदल : गहलोत सरकार ने जारी की 21 IAS, 56 आईपीएस और 28 IFS अधिकारियों की तबादला सूची

इस प्रारूप मास्टर प्लान को अजमेर विकास प्राधिकरण अधिनियम के तहत अधिसूचना द्वारा 17 दिसम्बर 2013 से 20 जनवरी 2014 तक आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए जाने के लिए प्रदर्शित किया गया. इस मास्टर प्लान प्रारूप पर कुल 173 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए. इसके पश्चात् अजमेर मास्टर डवलपमेंट 2033 प्रारूप पर पुनः 12 मार्च 2018 को नियमानुसार एक माह की अवधि के लिए प्रदर्शित कर, आपत्ति और सुझाव आमंत्रित किए गए. इस बार 150 आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए. दोनों बार मास्टर प्लान पर प्राप्त कुल आपत्तियों और सुझावों की संख्या 323 हो गयी.

यह भी पढ़े. प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे कोच्चि-मंगलुरू प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन

राज्य सरकार द्वारा 28 नवम्बर 2019 को आदेश जारी कर अजमेर शहर के प्रारूप मास्टर प्लान 2033 के संबंध में प्राप्त आपत्ति और सुझाव रिपोर्ट तथा कमिटमेंटस आदि को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में वांछित संशोधनों को पूर्व मास्टर प्लान में सम्मिलित कर नवीन प्रारूप मास्टर प्लान तैयार किए जाने के लिए अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक पश्चिम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया. जिसमें इस समिति की आठ बैठकें आयोजित की गयी. समिति द्वारा 31 जुलाई 2020 को इस अनुशंषा के साथ मास्टर प्लान को प्राधिकरण में भिजवाया कि अजमेर मास्टर प्लान 2033 प्रारूप को अंतिम रूप देकर अनुमोदन की कार्रवाई की जानी है. बता दें कि सोमवार की बोर्ड की बैठक में इस मास्टर प्लान को स्वीकृत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.