ETV Bharat / state

नसीराबादः श्रीनगर पंचायत समिति में दूसरे चरण का मतदान जारी, प्रशासन मुस्तैद - ajmer news

अजमेर जिले में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण जारी है. जिसमें नसीराबाद उपखंड की 18 ग्राम पंचायतो में 111 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं 63006 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाेग कर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी, second phase panchayati
दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:22 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनने के लिये ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड भी मतदाताओं के कदम नहीं रोक पा रही है. कई स्थानों पर महिलाओं की भी लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है.

दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

दूसरे चरण में श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झड़वासा, भटियानी, लोहरवाडा, देराठु, दिलवाडा, लवेरा, जिलावड़ा, कानाखेडी, श्रीनगर, फारक्या, कानपुरा, ढाल, तिलाना, तिहारी, सनोद, रामसर, मावश्या और साम्प्रोदा ग्राम पंचायत क्षेत्रों के 71 मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें. अजमेरः दूसरे चरण के लिए 80 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, ग्रामीण मतदाताओं में दिखा उत्साह

सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. जिससे मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण समप्पन हो सके. एसडीएम राकेश गुप्ता ने बताया की, मतदान स्थलों पर पुलिस और प्रशासनिक बल तैनात किया गया है. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है.

ग्राम पंचायत श्रीनगर, रामसर, देराठु और लोहरवाडा ग्राम पंचायत सहित बाकी ग्राम पंचायतो में ई.टी.वी. भारत की टीम ने दौरा कर मतदाताओं से बातचीत की तो मतदाताओं का कहना था की गांव में सडक, बिजली, पानी और दबंगो के अतिक्रमण के मुद्दे ही प्रभावी होते है.

नसीराबाद (अजमेर). श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में सरपंच चुनने के लिये ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड भी मतदाताओं के कदम नहीं रोक पा रही है. कई स्थानों पर महिलाओं की भी लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है.

दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

दूसरे चरण में श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झड़वासा, भटियानी, लोहरवाडा, देराठु, दिलवाडा, लवेरा, जिलावड़ा, कानाखेडी, श्रीनगर, फारक्या, कानपुरा, ढाल, तिलाना, तिहारी, सनोद, रामसर, मावश्या और साम्प्रोदा ग्राम पंचायत क्षेत्रों के 71 मतदान स्थलों पर मतदान प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें. अजमेरः दूसरे चरण के लिए 80 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी, ग्रामीण मतदाताओं में दिखा उत्साह

सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है. जिससे मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण समप्पन हो सके. एसडीएम राकेश गुप्ता ने बताया की, मतदान स्थलों पर पुलिस और प्रशासनिक बल तैनात किया गया है. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है.

ग्राम पंचायत श्रीनगर, रामसर, देराठु और लोहरवाडा ग्राम पंचायत सहित बाकी ग्राम पंचायतो में ई.टी.वी. भारत की टीम ने दौरा कर मतदाताओं से बातचीत की तो मतदाताओं का कहना था की गांव में सडक, बिजली, पानी और दबंगो के अतिक्रमण के मुद्दे ही प्रभावी होते है.

Intro:


नसीराबाद / अजमेर . अजमेर जिले में दिव्तीय चरण के चुनाव में नसीराबाद उपखंड की श्रीनगर पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतो में सरपंच चुनने के लिये ग्रामीण मतदाताओ में भारी उत्साह व जोश नजर आ रहा हे जिसमे कई स्थानों पर महिलाओ की भी लम्बी कतारे लगी हुई हे तथा कड़ाके की ठंड भी मतदाताओं के कदम नहीं रोक पा रही हे और सभी में अपनी सरकार चुनने का जूनून सवार हे जिसमे की सभी विकास के मुद्दे को प्राथमिकता दे रहे हे वही प्रत्याशी विजय हासिल करने के लिए जी जान से जुटे हे तथा समर्थक भी अपने उम्मीदवार को सरपंच पद पर ताजपोशी के लिए मतदाताओं की मान मनुहार में जुटे हे .

यहा बतादे की दिव्तीय चरण में श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झडवासा , भटियानी , लोहरवाडा , देराठु , दिलवाडा , लवेरा , जिलावड़ा , कानाखेडी , श्रीनगर , फारक्या , कानपुरा , ढाल , तिलाना , तिहारी , सनोद , रामसर , मावश्या , साम्प्रोदा ग्राम पंचायतो क्षेत्रो में स्थापित 71 मतदान स्थलों में मतदान प्रक्रिया जारी हे .

18 ग्राम पंचायतो में 111 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हे जिनका की फेसला 63006 मतदाता करेंगे .

सभी मतदान स्थलों में पुलिस व प्रशासनिक लवाजमा पर्याप्त मात्रा में तेनात हे जिससे की निर्बाध रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो सके .

ग्राम पंचायत श्रीनगर , रामसर , देराठु व लोहरवाडा ग्राम पंचायत सहित अन्य ग्राम पंचायतो में ई टी भारत की टीम ने दोरा कर मतदाताओ से बात चीत की तो मतदाताओं का कहना था की गाँव में सडक , बिजली , पानी व दबंगो द्वारा अतिक्रमण के मुद्दे ही प्रभावी होते हे ऐसे में सरपंच ऐसा हो की निष्पक्ष रूप से उपरोक्त सभी समस्याओ का समाधान करे तथा शिक्षा व चिकित्सा सहित गाँव का विकास करवाना उसकी प्राथमिकता हो और हम इन्ही मुद्दों को लेकर वोट कर रहे हे वही पढ़े लिखे लोगो तथा विधार्थी मतदाताओ का कहना था की सरपंच की भूमिका ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में विकास की गति को आयाम देने में महत्वपूर्ण होती हे ऐसे में पढ़ा लिखा सरपंच हो तो विकास कार्यो में नये आयाम स्थापित होगे तथा सर्वांगीण विकास होगा .

ग्राम पंचायत श्रीनगर के किशन अवतार पारीक , लोहरवाडा के पूरनमल उदय , देराठु की विमला वैष्णव व रामसर के इकरामुद्दीन सहित अन्य का कहना था सरपंच शिक्षित होगा तो अपने इलाके में भी लोगो को शिक्षित करने में रूचि लेगा और हम शिक्षित को ही अपना वोट करेंगे .

एस डी एम राकेश गुप्ता ने बताया की सभी मतदान स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व प्रशासनिक बल तेनात हे तथा मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही हे तथा शाम 5 बजे बाद मतगणना के बाद 18 अभ्यर्थियों का चयन होगा तथा मतदान प्रक्रिया में अभी तक कोई भी विघ्न नहीं आया हे .

बाईट_राकेश गुप्ता_एस डी एम नसीराबाद



Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबाद9414379851Conclusion:RJC10078
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.