अजमेर. जिले में 80 ग्राम पंचायत समिति के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मसूदा, अराई और श्रीनगर में ग्राम पंचायत चुनाव में शुरुआत से ही जबरदस्त उत्साह देखा गया. दोपहर 12 बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हो चुका है.
लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाने के लिए ग्रामीण मतदाता घरों से निकलकर सुबह ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए. यही वजह रही कि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी. महिलाएं भी सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं. बता दें कि सरपंच पद का चुनाव ईवीएम और वार्ड पंच का चुनाव बैलेट पेपर से किया जा रहा है.
पढ़ें. स्पेशल: अजमेर अब जल्द बनेगा स्मार्ट, विकास कार्यों के लिए 229 करोड़ का टेंडर पास
ग्रामीणों ने बताया कि उम्मीदवारों में जो व्यक्ति ग्राम पंचायत के विकास करवाने की क्षमता रखता है और सभी को साथ लेकर ग्रामीणों को सम्मान देता है उसे ही वह अपना वोट देंगे. हालांकि ग्रामीण पिछले सरपंच के कार्यकाल के बारे में कुछ भी कहते हुए कतराते नजर आए.