अजमेर. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सूबे की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया और कहा कि जोधपुर में 32 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इस घटना को लेकर प्रदेश में लोग मातम मना रहे हैं, लेकिन जयपुर में राहुल गांधी (Four years of Jungle Raj and corruption) की 100 दिन की यात्रा पूरी होने पर जश्न मनाया जा रहा था. दरअसल पूनिया रविवार को अजमेर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अजय नगर स्थित बुद्धा हिल्स सद्गुरू कॉलोनी में पानी की टंकी का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने पूर्व मंत्री किरण महेश्वरी को याद किया. साथ ही पेयजल परियोजनाएं लाकर जनता को राहत देने के मामले में तत्कालीन वसुंधरा सरकार की भी जमकर तारीफ की.
गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के विज्ञापन (BJP attack on Rahul Gandhi) में लिखा है कि जल ही जीवन है. इस उक्ति को तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने चरितार्थ किया था. उन्होंने कहा कि जिस पेयजल टंकी के शिलान्यास के लिए वो यहां आए, वो तत्कालीन समय में किरण महेश्वरी की दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को दी गई 3 परियोजनाओं में से एक है. दो परियोजनाएं पूर्व में पूरी हो चुकी है. यह अंतिम परियोजना जमीन आवंटन के अभाव में लंबित थी.
याद आई अजमेर से जुड़ी स्मृति: पूनिया ने बताया कि तारागढ़ की तलहटी पर जहां इस वक्त वो खड़े हैं. वहीं पहाड़ी के ऊपर सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक से युवा मोर्चा के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने महाराजा सूरजमल स्मारक तक 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी. पूनिया ने कहा कि यहां आने से उनकी पुरानी स्मृतियां फिर से ताजा हो गई.
राहुल से अधिक लोकप्रिय हैं सुनिधि: पूनिया ने कहा कि मैंने 16 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कंसर्ट देखा था. जिसमें सुनिधि चौहान को बुलाया गया था. उस दिन मैं जोधपुर में था, जहां सीएम अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र के नजदीक 32 लोगों की मौत हुई थी. राजस्थान की जनता 32 लोगों की मौत का मातम मना रही थी, लेकिन जयपुर में जश्न का माहौल था. वहीं, सुनिधि चौहान 'चोरी चोरी दिल लिया रे' गा रही थी, लेकिन उनकी गायकी को देख मुझे लगा कि सुनिधि चौहान की लोकप्रियता राहुल गांधी से कहीं अधिक है.
गहलोत सरकार पर साधा निशाना: पूनिया ने कहा कि भारत के इतिहास में राजस्थान सरकार के ये 4 साल सबसे ज्यादा जंगलराज, कुशासन और भ्रष्ट शासन के लिए जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समयावधि में जो हालात राजस्थान के हुए हैं, वो किसी से छुपे नहीं है. राजस्थान शांति के लिए जाना जाता था. लेकिन आज प्रदेश अपराध की जद में है. यहां किसानों को कर्ज माफी के नाम पर ठगा गया. बेरोजगार नौजवानों को वोट के लिए छला गया. मौजूदा आलम यह है कि आज 30 प्रतिशत बेरोजगारी राजस्थान में है. इस कारण प्रदेश में नौजवान अवसाद में हैं. इस बीच 2023 के विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे के सवाल पर पूनिया ने कहा कि सीएम चेहरा कमल होगा और मोदी के नाम पर हम वोट मांगेंगे.