अजमेर. कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अजमेर शहर के दोनो कोनों पर स्थित सैटेलाइट अस्पताल और पंचशील सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बुधवार से डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में शुरू कर दिया गया है. इन दोनों अस्पतालों में आउटडोर, इनडोर और टेस्टिंग की सुविधा शुरू की गई है. आगामी दिनों में जेएलएन अस्पताल को विशुद्ध रूप से क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां पूरे संभाग से कोरोना के गंभीर रोगियों को उपचार मिलेगा.
राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधा के लिए आदर्श नगर स्थित राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय और पंचशील स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को डेडीकेटड कोविड हॉस्पिटल के रूप में शुरू किया गया है. यहां मरीजों के लिए ओपीडी, जांच और एडमिशन की सुविधा रहेगी.
भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं, ऑक्सीजन और जरूरत पड़ने पर वैंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. आरटीपीसीआर की टेस्टिंग भी दोनो केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड के 80 प्रतिशत मरीज या तो बिना लक्षण हैं या माईल्ड सिम्प्टोमेटिक है जिन्हें होम क्वेरेंटाईन किया जा रहा है और वे सभी ठीक हो रहे हैं. इन सभी 80 प्रतिशत मरीजों को सामान्यतया ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ रही है. इसी तरह 17 प्रतिशत मरीज मोडरेट बीमारी के होते हैं जिनका लो फ्लो ऑक्सीजन पर घर पर या सामान्य चिकित्सालय में इलाज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: दौसा CMHO का तुगलकी फरमान, कहा कोरोना पॉजिटिव हैं तो भी ऑफिस में आकर करें काम
शेष 3 प्रतिशत मरीजों को गंभीर किस्म के लक्षण होते हैं तथा कॉम्प्लीकेशन होने का डर रहता है. इन 3 प्रतिशत मरीजों का उपचार क्रिटिकल हॉस्पीटल में किया जाता है जिसमें सभी गंभीर रेफर केस भी शामिल है.