अजमेर. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का गुरुवार को अजमेर के नेशनल हाईवे स्थित अशोक उद्यान पर धक्का-मुक्की के बीच स्वागत किया गया. पायलट ने भी कार्यकर्ताओं के बीच आकर उनका अभिवादन किया.
सचिन पायलट गुरुवार को पाली के सोजत में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे. अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अशोक उद्यान पर एकत्रित हुए. यहां सचिन पायलट का काफिला जैसे ही पहुंचा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ नारे लगाए. इसके बाद पायलट ने पहले तो कार से ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और उनके मालाएं ली लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर उनसे नहीं रहा गया और वह कार्यकर्ताओं के बीच उतर आए. सचिन पायलट ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके हाल जाने. साथ ही उनकी मालाएं और दुपट्टे भी ग्रहण किए.
यह भी पढ़ें. जाट आरक्षण : महापड़ाव की चेतावनी के बाद सरकार ने जाटों को वार्ता के लिए जयपुर बुलाया
मीडिया ने जब सचिन पायलट से बातचीत का प्रयास किया तो वह बचकर रवाना हो गए. गौरतलब है कि जब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद हुआ, उसके बाद से अक्सर सचिन पायलट मीडिया से बचने की कोशिश करते हैं. वहीं इससे पहले की बात करें तो पायलट खुद मीडिया से बात करने को आतुर दिखाई देते थे.