ETV Bharat / state

RPSC: 21 दिसंबर से शुरू होगी वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, 28 जिलों में कंट्रोल रूप स्थापित - Ajmer latest news

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 (Secondary Education Department Competitive Exam 2022) का आयोजन 28 जिलों में होगा. ये परीक्षा कई विषयों के 9 हजार 760 पदों के लिए होगी.

Rajasthan Public Service Commission
RPSC: 21 दिसंबर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा शुरू
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 9:10 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 (Secondary Education Department Competitive Exam 2022) का आयोजन 28 जिलों में होगा. ये परीक्षा कई विषयों के 9 हजार 760 पदों के लिए होगी. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 21 से 24 दिसंबर और 26 से 27 दिसंबर तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

कंट्रोल रूम की स्थापना: आशुतोष गुप्ता ने कहा कि अभ्यार्थियों की सुविधा अर्थ संबंधित जिला मुख्यालय और आयोग कार्यालय में 19 से 27 दिसंबर तक के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. अभ्यार्थी किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के शुभम संचालन के लिए आयोग की ओर से विषयों को तीन ग्रुप ( ए से सी ) में बाटा गया है.

कंट्रोल रूम दूरभाष

  • आयोग कार्यालय: 0145-2635212, 2635200, 2635255.
  • अजमेर: 0145- 2422517
  • अलवर: 0144-2345077
  • बांसवाड़ा: 02962-246200
  • बारां: 07453-237003
  • भरतपुर: 05644-220320
  • भीलवाड़ा: 01482-232607
  • बीकानेर: 0151-2226031
  • बूंदी: 0747-2447480
  • चितौड़गढ़: 01472-244923
  • चुरू: 01562-251322
  • दौसा: 0147-223884
  • धौलपुर: 05642-220033
  • डूंगरपुर: 02964-232262
  • हनुमानगढ़: 01552-2606699
  • जयपुर: 0141-2206699
  • जैसलमेर: 02992- 251621
  • झुंझुनू: 01592-233305
  • जोधपुर: 0291-2650316
  • कोटा: 07442-323557
  • नागौर: 01582- 240830
  • पाली: 02932-252804
  • प्रतापगढ़: 01478-222266
  • राजसंबन्द: 02952-225327
  • श्रीगंगानगर: 01432-247478
  • उदयपुर: 0294-2413278

ये भी पढ़ें: राजस्थान ऐसा पहला राज्य जहां सरकारी स्कूलों में लगेंगी प्री प्राइमरी क्लास, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रुप ए की परीक्षा के तहत 21 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2022 (Secondary Education Department Competitive Exam 2022) का आयोजन 28 जिलों में होगा. ये परीक्षा कई विषयों के 9 हजार 760 पदों के लिए होगी. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 21 से 24 दिसंबर और 26 से 27 दिसंबर तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

कंट्रोल रूम की स्थापना: आशुतोष गुप्ता ने कहा कि अभ्यार्थियों की सुविधा अर्थ संबंधित जिला मुख्यालय और आयोग कार्यालय में 19 से 27 दिसंबर तक के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. अभ्यार्थी किसी प्रकार की कठिनाई होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा के शुभम संचालन के लिए आयोग की ओर से विषयों को तीन ग्रुप ( ए से सी ) में बाटा गया है.

कंट्रोल रूम दूरभाष

  • आयोग कार्यालय: 0145-2635212, 2635200, 2635255.
  • अजमेर: 0145- 2422517
  • अलवर: 0144-2345077
  • बांसवाड़ा: 02962-246200
  • बारां: 07453-237003
  • भरतपुर: 05644-220320
  • भीलवाड़ा: 01482-232607
  • बीकानेर: 0151-2226031
  • बूंदी: 0747-2447480
  • चितौड़गढ़: 01472-244923
  • चुरू: 01562-251322
  • दौसा: 0147-223884
  • धौलपुर: 05642-220033
  • डूंगरपुर: 02964-232262
  • हनुमानगढ़: 01552-2606699
  • जयपुर: 0141-2206699
  • जैसलमेर: 02992- 251621
  • झुंझुनू: 01592-233305
  • जोधपुर: 0291-2650316
  • कोटा: 07442-323557
  • नागौर: 01582- 240830
  • पाली: 02932-252804
  • प्रतापगढ़: 01478-222266
  • राजसंबन्द: 02952-225327
  • श्रीगंगानगर: 01432-247478
  • उदयपुर: 0294-2413278

ये भी पढ़ें: राजस्थान ऐसा पहला राज्य जहां सरकारी स्कूलों में लगेंगी प्री प्राइमरी क्लास, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रुप ए की परीक्षा के तहत 21 दिसंबर 2022 को सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान और दोपहर 2 से 4:30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.