अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर बुधवार को वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 संपन्न हो गई है. परीक्षा के अंतिम दिन सुबह गणित विषय और दोपहर की पारी में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. गणित विषय में 34.60 और अंग्रेजी विषय में 38.77 फीसदी अभ्यार्थी उपस्थित रहे.
आयोग के संयुक्त सचिव व आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 से 12:30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ. गणित विषय की परीक्षा के लिए 38171 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इसमें से 13209 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 24962 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. कुल 34.60 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. दोपहर 2:30 से 5 बजे तक अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ. इसमें 1936 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इसमें से 7381 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 11655 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कुल 38.77 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे.
पढ़ें: RPSC: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के विज्ञान विषय में ये रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति
12 से 15 फरवरी तक हुआ परीक्षा का आयोजन: वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 बुधवार को संपन्न हो गई है. 417 पदों के लिए परीक्षा में कुल 2 लाख 68 हजार 683 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. 11 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा के सुगम संचालन के लिए 6 विषयों को दो ग्रुप में वर्गीकृत किया गया था. ग्रुप ए में सामाजिक विज्ञान, हिंदी और ग्रुप बी में विज्ञान, संस्कृत, गणित और अंग्रेजी विषय रखे गए थे. इसमें ग्रुप ए में 1 लाख 26 हजार 928 एवं ग्रुप बी में 1 लाख 28 हजार 261 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए. परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण रुप से संपन्न हुआ है.
इन विषयो में यह रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति:
- ग्रुप ए सामान्य ज्ञान परीक्षा में 46.65 फीसदी
- ग्रुप भी सामान्य ज्ञान परीक्षा में 45.20 फीसदी
- सामान्य विज्ञान परीक्षा में 43.24 फीसदी
- हिंदी विषय की परीक्षा में 45.31 फीसदी
- विज्ञान विषय की परीक्षा में 37.27 फीसदी
- संस्कृत विषय की परीक्षा में 48.97 फीसदी
- गणित विषय की परीक्षा में 34.60 फीसदी
- अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 38.77 फीसदी