ETV Bharat / state

RPSC: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022, ग्रुप ए और बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड - RPSC Senior Teacher Competitive Exam 2022

आरपीएससी की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप ए और बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का 30 जुलाई को दोबारा आयोजन होने जा रहा है. परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.

RPSC Senior Teacher Competitive Exam 2022
RPSC Senior Teacher Competitive Exam 2022
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:49 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप ए और बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का 30 जुलाई को दोबारा प्रदेश के 28 जिलों में आयोजन होगा. परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. बता दें कि पूर्व में दोनों पेपर लीक होने के कारण आयोग ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ग्रुप ए की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक तो वहीं ग्रुप बी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी.

मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय और आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. 28 से 29 जुलाई तक सुबह 10 से 5 बजे तक और 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या की जिलेवार सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें - RPSC: राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी

आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यार्थियों को सुरक्षा जांच और पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पहले ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण अभ्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें - वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 - ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवाने का आज अंतिम दिन

इन 28 जिलों में होगी परीक्षा: परीक्षा का आयोजन अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दोसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टॉक और उदयपुर जिलों में होगा.

अभ्यार्थी रहें सतर्क: आयोग सचिव रामविलास मेहता ने कहा कि आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाज कंटक या अपराधी के बहकावे में ना आए. यदि कोई परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग या कोई प्रलोभन और झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी और आयोग के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर सूचित करें.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप ए और बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का 30 जुलाई को दोबारा प्रदेश के 28 जिलों में आयोजन होगा. परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. बता दें कि पूर्व में दोनों पेपर लीक होने के कारण आयोग ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ग्रुप ए की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक तो वहीं ग्रुप बी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी.

मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय और आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. 28 से 29 जुलाई तक सुबह 10 से 5 बजे तक और 30 जुलाई को सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कंट्रोल रूम पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या की जिलेवार सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें - RPSC: राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ प्रतियोगी परीक्षा 2022 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी

आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यार्थियों को सुरक्षा जांच और पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय पहले ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण अभ्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें - वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 - ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवाने का आज अंतिम दिन

इन 28 जिलों में होगी परीक्षा: परीक्षा का आयोजन अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दोसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टॉक और उदयपुर जिलों में होगा.

अभ्यार्थी रहें सतर्क: आयोग सचिव रामविलास मेहता ने कहा कि आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाज कंटक या अपराधी के बहकावे में ना आए. यदि कोई परीक्षा में पास करवाने के नाम पर रिश्वत की मांग या कोई प्रलोभन और झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी और आयोग के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर सूचित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.