ETV Bharat / state

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022: 15 विषय के 7000 अभ्यर्थियों की 28 जुलाई तक होगी काउंसलिंग पूरी - 7150 अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 के 7150 अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए काउंसलिंग 28 जुलाई तक होगी.

RPSC school lecturer 2022 counselling till July 28
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022: 15 विषय के 7000 अभ्यर्थियों की 28 जुलाई तक होगी काउंसलिंग पूरी
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:18 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग जारी है. परीक्षा के 15 विषयों के 7150 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 जुलाई तक होगी. काउंसलिंग में आयोग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकों की ओर से पात्रता जांच का कार्य किया जा रहा है.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 26 जून से आयोग में काउंसलिंग का कार्य जारी है. गुप्ता ने बताया कि अभी तक जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, उर्दू और लोक प्रशासन विषयों के कुल 1786 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो चुकी है. जबकि राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं इतिहास विषय की काउंसलिंग प्रक्रियाधीन है.

पढ़ें: प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022: हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

काउंसलिंग प्रक्रिया में आई गतिः उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में गति लाने के उद्देश्य से वर्ष 2019-20 में आयोग की ओर से विचार इतर सूची को जारी किया जाता है. संबंधित विभाग को अभिशंसा भेजने में लगने वाले समय को न्यूनतम करने के लिए विचारित सूची में सम्मलित अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र तथा मूल दस्तावेजों की गहनता से जांच काउंसलिंग में की जाती है. जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से मुख्य चयन सूची को जारी किया जाता है. इस प्रक्रिया के माध्यम से चयन के बाद कार्य ग्रहण नहीं करने वाले एवं अन्य कारणों से अपात्र अभ्यर्थियों के विरुद्ध अभिस्तावना संबंधित विभाग को भेजने में लगने वाले समय में कमी आई है.

पढ़ें: प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022, 15 विषयों के लिए 26 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

अभ्यर्थियों के लिए बेहतर व्यवस्थाः आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के हित में काउंसलिंग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. इसमें वाटर प्रूफ टेंट में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, गर्मी से बचाव के लिए कूलर और काउंटर की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं. गुप्ता ने बताया कि रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थियों को विभिन्न काउंटरों पर भेजा जाता है. इससे काउंसलिंग का कार्य में तीव्र गति से संपन्न हो रहा है. इसके अलावा आयोग परिसर में ही नोटरी की व्यवस्था भी की गई है ताकि शपथ पत्र इत्यादि की आवश्यकता होने पर अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो.

पढ़ें: RPSC : प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022, इतिहास विषय के 1629 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए एक और अवसरः प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंग्रेजी, गणित और उर्दू विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अंतिम अवसर दिया गया है. इन तीनों विषयों के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 28 जून से 4 जुलाई तक की गई थी. अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अब 13 जुलाई को उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. अभ्यर्थियों को अलग से एसएमएस और पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है. इसके बाद पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर नहीं मिलेगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग जारी है. परीक्षा के 15 विषयों के 7150 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 जुलाई तक होगी. काउंसलिंग में आयोग एवं संबंधित विभाग के कार्मिकों की ओर से पात्रता जांच का कार्य किया जा रहा है.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 26 जून से आयोग में काउंसलिंग का कार्य जारी है. गुप्ता ने बताया कि अभी तक जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, उर्दू और लोक प्रशासन विषयों के कुल 1786 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हो चुकी है. जबकि राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं इतिहास विषय की काउंसलिंग प्रक्रियाधीन है.

पढ़ें: प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022: हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

काउंसलिंग प्रक्रिया में आई गतिः उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में गति लाने के उद्देश्य से वर्ष 2019-20 में आयोग की ओर से विचार इतर सूची को जारी किया जाता है. संबंधित विभाग को अभिशंसा भेजने में लगने वाले समय को न्यूनतम करने के लिए विचारित सूची में सम्मलित अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्र तथा मूल दस्तावेजों की गहनता से जांच काउंसलिंग में की जाती है. जांच के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से मुख्य चयन सूची को जारी किया जाता है. इस प्रक्रिया के माध्यम से चयन के बाद कार्य ग्रहण नहीं करने वाले एवं अन्य कारणों से अपात्र अभ्यर्थियों के विरुद्ध अभिस्तावना संबंधित विभाग को भेजने में लगने वाले समय में कमी आई है.

पढ़ें: प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022, 15 विषयों के लिए 26 जून से शुरू होगी काउंसलिंग

अभ्यर्थियों के लिए बेहतर व्यवस्थाः आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के हित में काउंसलिंग के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. इसमें वाटर प्रूफ टेंट में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, गर्मी से बचाव के लिए कूलर और काउंटर की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं. गुप्ता ने बताया कि रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थियों को विभिन्न काउंटरों पर भेजा जाता है. इससे काउंसलिंग का कार्य में तीव्र गति से संपन्न हो रहा है. इसके अलावा आयोग परिसर में ही नोटरी की व्यवस्था भी की गई है ताकि शपथ पत्र इत्यादि की आवश्यकता होने पर अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो.

पढ़ें: RPSC : प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022, इतिहास विषय के 1629 अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी

इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए एक और अवसरः प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंग्रेजी, गणित और उर्दू विषय की काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अंतिम अवसर दिया गया है. इन तीनों विषयों के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता जांच 28 जून से 4 जुलाई तक की गई थी. अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अब 13 जुलाई को उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है. अभ्यर्थियों को अलग से एसएमएस और पत्र के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है. इसके बाद पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर नहीं मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.