अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 12 से 15 फरवरी तक किया जाएगा.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि प्रविष्ट करने पर डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देशों का भी अवलोकन अवश्य कर लें.
परीक्षा से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगाः आयोग के सचिव अटल ने कहा कि आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि देर से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित भी किया जा सकता है.
पहचान के लिए लाने होंगे ये दस्तावेजः आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. इसके अभाव में अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमति किया जा सकता है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.