अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 27 जून को जयपुर, जोधपुर, अजमेर और उदयपुर जिला मुख्यालय पर होगा. परीक्षा का समय 10 से 12:30 रहेगा. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि परीक्षा की तिथि से तीन दिवस पहले परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे. अभ्यार्थी समय अंतर्गत प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. देरी से आने पर परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है.
पहचान के लिए लाने होंगे यह दस्तावेज : अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर आना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र मसलन पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी.
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी आयोग को करें सूचित : आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी मय अन्य दस्तावेज examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर ईमेल और दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सूचित करना आवश्यक होगा. निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी.